जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर ने 2023 के लिए अपनी लॉन्गलिस्ट का किया ऐलान, विनर को मिलेगा 25 लाख का पुरस्कार

जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर के पुरस्कार विजेता लेखक और अनुवादक को क्रमशः 25 लाख रुपये और 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर की लॉन्गलिस्ट का ऐलान
नई दिल्ली:

जेसीबी प्राइस फॉर लिटरेचर ने अपने छठे संस्करण की लॉन्गलिस्ट का ऐलान किया है. लेखक और अनुवादक, श्रीनाथ पेरूर की अध्यक्षता में विभिन्न विधाओं से सम्बंधित एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा चयनित सूची को प्रकाशित किया गया है. निर्णायक मंडल ने देश भर से प्राप्त हुईं प्रविष्टियों को बड़े ध्यान से पढ़ा जिसमें 24 शहरों के लेखकों द्वारा अंग्रेजी समेत अलग-अलग आठ भाषाओं में लिखी साहित्यिक रचनाएं शामिल थीं. इनमें 6 पुस्तकें मूल रूप से अंग्रेजी भाषा में लिखीं गई थीं और चार पुस्तकें मूल रूप से बंगाली, हिंदी और तमिल भाषा में लिखी गई 4 पुस्तकों का अंग्रेजी अनुवाद थीं. इन सभी ने लॉन्गलिस्ट में स्थान प्राप्त किया है.

जाने-माने लेखक मनोरंजन ब्यापारी और पेरुमल मुरुगन, जिनकी कृतियों को पहले भी पुरस्कार के लिए दो बार सूचीबद्ध किया जा चुका गया है, तीसरी बार सूची में शामिल हुए हैं, और लेखक तनुज सोलंकी दूसरी बार सूची में शामिल हुए हैं.  हंसदा सोवेंद्र शेखर, जो लम्बे समय से एक लेखक के रूप में पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध होते रहे हैं, ने इस बार मनोज रूपड़ा की हिंदी पुस्तक के अनुवादक के रूप में सूची में स्थान प्राप्त किया है, यह हंसदा द्वारा किसी पुस्तक का पहला अनुवाद है.

गीत चतुर्वेदी द्वारा लिखित प्रथम उपन्यास, जो अनीता गोपालन द्वारा किसी उपन्यास के अनुवाद का प्रथम प्रयास है, इस वर्ष की लॉन्गलिस्ट में शामिल किया गया है. तेजस्विनी आप्टे-रहम तथा बिक्रम शर्मा द्वारा रचित उपन्यासों को भी इस लॉन्गलिस्ट में शामिल किया गया है. पुरस्कार के 2023 के इस संस्करण के प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल में लेखक और अनुवादक श्रीनाथ पेरूर की  अध्यक्षता में नाटककार और मंच निर्देशक, महेश दत्तानी, लेखक, आलोचक और शिक्षण डिजाइनर सोमक घोषाल, लेखक कावेरी नांबिसन और पत्रकार और फिल्म निर्माता स्वाति त्यागराजन शामिल हैं.

Advertisement

2023 की लॉन्गलिस्ट में शामिल हैं-
1. तेजस्विनी आप्टे-रहम द्वारा लिखित द सीक्रेट ऑफ मोर 
2. मनोरंजन ब्यापारी द्वारा लिखित और वी. रामास्वामी द्वारा बंगाली से अनुवादित द नेमेसिस
3. ब्रिंडा चारी द्वारा लिखित द ईस्ट इंडियन 
4. गीत चतुर्वेदी द्वारा लिखित तथा अनीता गोपालन द्वारा हिंदी से अनुवादित सिम्सिम 
5. पेरुमल मुरुगन द्वारा लिखित तथा जननी कन्नन द्वारा तमिल से अनुवादित फायर बर्ड
6. जेनिस पारिएट द्वारा लिखित एवरीथिंग द लाईट टचेस
7. विक्रमजीत राम द्वारा लिखित मंसूर 
8. मनोज रूपड़ा द्वारा लिखित तथा  हिंदी से हंसदा सोवेंद्र शेखर द्वारा अनुवादित आई नेम्ड माय सिस्टर साइलेंस
9. बिक्रम शर्मा द्वारा द कॉलोनी ऑफ़ शैडोज़
10. तनुज सोलंकी द्वारा मांझीज़ मेहेम 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 471 दिनों बाद हमास ने 3 महिलाओं को किया रिहा, अब बचे हैं कितने बंधक?