दलाई लामा की आत्मकथा के असमी अनुवाद का विमोचन होगा

Advertisement
Read Time: 1 min
गुवाहाटी: दलाई लामा की पहली आत्मकथा ‘माई लैंड एंड माई पीपल’ के असमी अनुवाद का आईआईटी, गुवाहाटी में तिब्बती धर्मगुरू अपने आगामी गुवाहाटी दौरे के दौरान विमोचन करेंगे.

वाहाटी के प्रकाशन भवन के मालिक भास्कर दत्ता बरूआ ने कहा कि ‘‘मोर देश मोर मानुष’’ शीषर्क वाली इस असमी पुस्तक का विमोचन दो अप्रैल को होना है. इसे 75 वर्ष पुराने प्रकाशक लॉयर्स बुक स्टॉल ने प्रकाशित किया है.

लॉयर्स बुक स्टॉल और आईआईटी गुवाहाटी की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दलाई लामा भाषण भी देंगे और परिचर्चा सत्र में हिस्सा लेंगे.

दत्ता बरूआ ने कहा, ‘‘मोर देश मोर मानुष’ धार्मिक नेता की किसी भी पुस्तक का पहला असमी अनुवाद है. इसका अनुवाद इन्द्राणी लस्कर ने किया है.’’

न्‍यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
 
Featured Video Of The Day
Adani Foundation ने Andhra Pradesh में Launch किया Project SuPoshan, कुपोषित बच्चों की करेगी मदद