Zero Waste Idea : बर्तन धुलने वाले Sabun के खाली डिब्बों को इस तरह करें रीयूज, बहुत काम के हैं Hacks

Soap box reuse tips : क्या आप भी बर्तन धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं और ये साबुन एक डिब्बे में आता है? इसे खत्म करने के बाद क्या आप इसके डिब्बे को फेंक देते हैं, तो इसे आप इन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sabun box hacks : आप उनसे इस तरीके के डेकोरेटिव या यूजफुल आइटम बना सकते हैं.

How To Use Waste Soap Box : घर में हम ऐसी कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो खत्म होने के बाद हम उसके कंटेनर को फेंक देते हैं. उन्हीं में से एक है साबुन का डिब्बा, (Soap Box) जी हां आजकल बर्तन धोने वाले साबुन एक प्लास्टिक के कंटेनर (Plastic Container) में आते हैं. यह कंटेनर बहुत यूजफुल हो सकते हैं, लेकिन अमूमन देखा जाता है कि महिलाएं इसे इस्तेमाल करने के बाद फेंक देती हैं. तो आज हम आपको कुछ आइडिया बताते हैं कि आप इन बर्तन धोने (Utesils Cleaning) वाले साबुन के खाली डिब्बों को फेंकने की जगह किस तरह से रीयूज कर सकते हैं. 

वर्कआउट से पहले क्या आप भी कर रहे हैं ये गलती, जरा संभलिए...सेहत अच्छी होने की बजाय जाएगी बिगड़

साबुन के खाली डिब्बों को कैसे करें रियूज 

जी हां, साबुन के गोल खाली डिब्बे को आप एक्रेलिक कलर से पेंट कर लें या कलर्स पेपर लगाएं. इसके ऊपर रस्सी लगाकर आप इसकी एक बास्केट बना सकते हैं, इसे बच्चों के खिलौने में यूज कर सकते हैं या फिर इसमें आप अपने स्टोरेज की छोटी-मोटी चीज डाल सकते हैं. 

Advertisement

जी हां, साबुन के गोल या चौकोर डिब्बे को आप अच्छी तरह से धो लें. इस पर कोई पेपर लगा लें या पेंट कर लें. सजाने के लिए रिबन का इस्तेमाल करें और जब यह सूख जाए तो आप इसमें कॉटन बिछाकर अपने इयररिंग्स, अंगूठी, चूड़ी या गहने रख सकते हैं. 

Advertisement

मिनी फर्स्ट एड 

बच्चों के स्कूल बैग में रखने के लिए या फिर गाड़ी में रखने के लिए आप चौकोर साबुन के खाली डिब्बे से मिनी फर्स्ट एड किट बना सकते हैं. इसे धोकर इस पर सफेद रंग का पेंट कर लें, ऊपर फर्स्ट एड का साइन बनाएं. छोटा सा बैंडेज, पट्टी, कुछ दवाइयां और फर्स्ट एड का सामान रखें, इसे आप ट्रैवल के दौरान भी ले जा सकते हैं.

Advertisement

अगर आपको घर पर छोटे-छोटे प्लांट्स लगाने का शौक है, लेकिन हर बार आप गमले नहीं खरीद पाते हैं तो आप प्लास्टिक के डिब्बे को लें. उस पर पेंट कर लें, नीचे से इसमें दो तीन छेद करें और फिर मिट्टी और बीज लगाएं. इसे किसी धूप वाली जगह पर रखें और रोजाना थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर रीयूज करें. 

Advertisement

साबुन के खाली हुए डिब्बे को आप क्राफ्ट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप पेन स्टैंड, कैंडल होल्डर, फोन स्टैंड यहां तक की वॉल हैंगिंग बना सकते हैं. तो अगली बार आप साबुन के डिब्बे खरीद कर लाएं और यह खत्म हो जाए तो इन्हें फेंकने की जगह आप उनसे इस तरीके के डेकोरेटिव या यूजफुल आइटम बना सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections
Topics mentioned in this article