खानपान की इन 5 चीजों से बढ़ सकता है Uric Acid,  इन फूड्स से हाई यूरिक एसिड वालों को करना चाहिए परहेज 

Uric Acid Increasing Foods: खाने की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनमें प्यूरिन की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है जिससे यूरिक एसिड बढ़ने लगता है. जानिए इनके नाम. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
High Uric Acid: कुछ फूड्स बढ़ा सकते हैं यूरिक एसिड लेवल्स. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कुछ फूड्स बढ़ाते हैं यूरिक एसिड.
  • जोड़ों में दर्द की रहती है दिक्कत.
  • मीट भी है सूची में शामिल.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Uric Acid Diet: शरीर में प्यूरिन की मात्रा बढ़ जाने पर हाई यूरिक एसिड की दिक्कत होने लगती है. बढ़ा हुआ यूरिक एसिड शरीर के अलग-अलग हिस्सों में जमने लगता है और सेहत को कई तरह से नुकसान भी पहुंचाता है. जोड़ों में यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स जम जाते हैं जिससे सूजन (Swelling) और दर्द रहता है. इसके अलावा, गठिया (Gout) की दिक्कत शरीर में हाई यूरिक एसिड (High Uric Acid) लेवल्स के कारण हो सकती है. इस चलते अपनी डाइट में भी जरूरी बदलाव करने जरूरी हो जाते हैं. यहां ऐसे ही कुछ फूड्स की सूची दी जा रही है जिन्हें यूरिक एसिड बढ़ाने वाला माना जाता है इसलिए इनसे परहेज की सलाह दी जाती है. 

Coffee से बनने वाले ये 4 फेस पैक दूर करते हैं डेड स्किन सेल्स, जानिए इन्हें तैयार करने के तरीके


यूरिक एसिड बढ़ाने वाले फूड | Foods That Increase Uric Acid 

लाल मीट और सीफूड 

आंतड़ियों वाले मीट और सीफूड जैसे मछली और शेलफिश प्यूरिन से भरपूर होते हैं. जब शरीर प्यूरिन (Purines) को तोड़ता है तो यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है. अगर आपको पहले से ही हाई यूरिक एसिड की दिक्कत है तो इनसे खासा परहेज करना चाहिए. 

एडेड शुगर वाली ड्रिंक्स 

सोडा और फ्लेवर वाले जूस में एडेड शुगर (Added Sugar) अत्यधिक मात्रा में पाई जाती है. इनके सेवन से बेहतर ताजी ड्रिंक्स और कम मीठी ड्रिंक्स पीने में फायदा है. साथ ही, दिन में कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पिएं. 

एल्कोहल 

गठिया को बढ़ाने में एल्कोहल भी कुछ कम भूमिका नहीं निभाता है. इसलिए यूरिक एसिड बढ़ने से रोकने के लिए एल्कोहल का सेवन सीमित कर देना चाहिए. 

मिठाइयां


अगर आप हाई यूरिक एसिड से परेशान हैं तो आपको मिठाइयों से भी परहेज शुरू कर देना चाहिए. इनसे यूरिक एसिड ही नहीं बल्कि शरीर का वजन भी बढ़ सकता है. अत्यधिक मीठी चीजों में मौजूद फ्रूक्टोस यूरिक एसिड के स्तर (Uric Acid Levels) को बढ़ाने वाले साबित होता है.

Advertisement

यीस्ट 


खाने की बहुत सी चीजों में यीस्ट का इस्तेमाल किया जाता है. यीस्ट फूड्स को फर्मेंट होने और फूलने में मदद करता है. हालांकि, यूरिक एसिड को बढ़ाने में भी इसकी कम भूमिका नहीं रहती जिस चलते इससे भी परहेज किया जाता है. 
 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

'सनम बेवफा' और 'सौतन' जैसी फिल्मों के निर्देशक सावन कुमार टाक का निधन

Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: 2023 में भी आपदा आई लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया, बांग गांव के लोगों की शिकायत
Topics mentioned in this article