सेलेना गोमेज़, शनाया कपूर की तरह आप इन ट्रेंडी फॉल 2022 मेकअप लुक्स को जरूर करें ट्राई

ये मेकअप लुक आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ये लुक हर मौके के लिए परफेक्ट है
लेटेस्ट मेकअप लुक्स ट्रेंड्स को ट्राई करें
इन ट्रेंडी लुक को तुरंत बुकमार्क करें


मौसम में बदलाव होने पर नए-नए ट्रेंड्स सामने आते हैं. नया सीजन नए फैशन और ब्यूटी ट्रेंड्स लाते हैं जिन्हें हम निश्चित रूप से आज़माना पसंद करते हैं. बदलते मौसम के साथ हम आपके लिए लेटेस्ट मेकअप लुक्स ट्रेंड्स लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. यहां, मोनोक्रोमैटिक मेकअप से लेकर बेर्ली मेकअप तक, सब कुछ है जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. चाहे आप मिनिमल लुक पसंद करें या ड्रामेटिक, ये फॉल 2022 मेकअप लुक अभी आज़माने के लिए एकदम परफेक्ट हैं!

बेसिक बेस मेकअप लुक

आजकल बेसिक बेस मेकअप लुक का ट्रेंड चल रहा है, वहीं दिवा शनाया कपूर अपने बेसिक मेकअप लुक से हमें इंस्पिरेशन दे रही हैं. उन्होंने अपना लुक सटल बेस और लिप ग्लॉस या लाइट लिप शेड के साथ कम्पलीट किया, जो उनके स्किन टोन पर परफेक्ट लग रहा था. आप भी अपना बेस नेचुरल इफ़ेक्ट के लिए लाइट रख सकते हैं.

Advertisement

ग्राफिक आईलाइनर

ग्राफिक आईलाइनर काफी ट्रेंड में है और ये आपके लुक को शानदार बनाने का बेस्ट तरीका है. आप इसे किसी भी तरह से सजा सकते हैं. आप कलरफुल और ब्राइट एसेंट्स के साथ-साथ पॉप ऑफ कलर ऐड करने के लिए इसे ट्राई कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement

मोनोक्रोम मेकअप

मोनोक्रोम मेकअप हाल ही में ट्रेंड कर रहा है. मैचिंग आईशैडो और लिप शेड इस लुक को निखारने का सबसे अच्छा तरीका है. हम पसंद आया कि कैसे सेलेना गोमेज़ ने लुक को प्रीटी शेड्स के साथ स्ले किया है.

Advertisement

बोल्ड रेड लिप्स

स्टनिंग रेड लिप्स स्टेटमेंट देने का एक और तरीका है. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया रेड लिपिस्टिक में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. आप इस लुक को किसी भी आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं.

डेवी ग्लैम

जब लुक को और शानदार बनाने की बात आती है तो हम बहुत सी चीजें ट्राई करते हैं. इस सीजन में अपने लुक को और शानदार बनाने के लिए नेचुरल डेवी ग्लैम लुक के लिए जाएं. इसे सही तरीके से स्ले करने के लिए न्यूट्रल कलर्स और लाइटवेट टेक्स्चर का चुनाव करें.

Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates
Topics mentioned in this article