क्या आप सिर्फ जांघों या बाजुओं की बजाय अपने पूरे शरीर को टोन करना चाहते हैं? तो ये 3 योगासन करिए रोज

हम यहां पर कुछ ऐसे योगासन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी जांघों या बाहों को ही नहीं बल्कि पूरे शरीर को टोन करते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन 3 योगासन के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yoga poses : यह आपके पूरे शरीर को भी टोन करने में मदद कर सकता है.

Yogasan for toned body : एक बार जब हम अपने शरीर की अतिरिक्त चर्बी से छुटकारा पा लेते हैं, तो हमारा अगला गोल मांसपेशियों को मजबूती देना होता है. आखिरकार, हम चाहते हैं कि हमारी मांसपेशियां दुबली दिखें. इसके लिए कई ऐसे योग अभ्यास हैं, जो आपके शरीर को टोन करने में आपकी मदद कर सकते हैं. योग केवल विश्राम के लिए नहीं है. यह आपके पूरे शरीर को भी टोन करने में मदद कर सकता है. हम यहां पर कुछ ऐसे योगासन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी जांघों या बाहों को ही नहीं बल्कि पूरे शरीर को टोन करते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन 3 योगासन के बारे में. 

एक्सपर्ट के बताए इन 3 चीजों से तैयार आयुर्वेदिक पानी पूरा दिन सिप-सिप करके पीने से बालों के झड़ने और इर्रेग्यूलर पीरियड से मिलेगी निजात

संतोलानासन (Plank pose) 
  • पुश-अप पोज़िशन से शुरुआत करें, यानी आपकी भुजाएं फैली हुई होनी चाहिए और हाथ सीधे कंधों के नीचे रखें. अपने कोर को एक्टिव करें और अपनी एड़ी से लेकर अपने सिर तक एक सीधी रेखा बनाएं.
  • जब आप अपना शरीर ऊपर उठाएं तो गहरी सांस लें.
  • कुछ सेकंड के लिए पोज़ में रहने के बाद सांस छोड़िए.
  • कलाई या कंधे की चोट के मामले में इस आसन से बचें.
चतुरंग दंडासन (Four-Limbed Staff Pose or Low Plank Pose)
  • प्लैंक पोज़िशन से शुरू करें और सांस लें.
  • जब आप अपने शरीर को सीधी रेखा में नीचे लाएं, तब तक सांस छोड़ें जब तक कि आपकी ऊपरी भुजाएं फर्श के समानांतर न हो जाएं. विशेषज्ञ का कहना है कि कलाई, कंधे या पीठ के निचले हिस्से में चोट वाले लोगों को चतुरंग दंडासन का प्रयास नहीं करना चाहिए.
नौकासन (boat pose)
  • अपने पैरों को फैलाकर बैठें, जैसे ही आप अपने कोर को सक्रिय करते हैं, सांस लें और अपने हाथों को ऊपर की ओर उठाएं और पैरों को जमीन से ऊपर उठाएं.
  • जब आप उन्हें नीचे करें तो सांस छोड़ें. अगर आपको गर्दन या पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है, तो नाव मुद्रा न करें.
उत्कटासन (Chair pose)
  • अपने पैरों को एक साथ रखकर खड़े हो जाएं
  • सांस लें और अपनी भुजाओं को ऊपर उठाएं.
  • सांस छोड़ें और अपने घुटनों को मोड़ें, अपने कूल्हों को पीछे की ओर धकेलें जैसे कि आप किसी ऐसी कुर्सी पर बैठे हों जो दिखाई नहीं दे रही हो.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान | Monsoon

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें
Topics mentioned in this article