पढ़ाई में है कमजोर बच्चा, याद करने में होती है प्रॉब्लम तो करवाइये ये योगासन, शार्प होगा ब्रेन

हम यहां पर कुछ आसान योग बताने जा रहे हैं (Kids) जिसको बच्चों को करवाना पेरेंट्स (tips for parents) शुरू कर देते हैं तो बच्चे का माइंड शार्प होगा और चीजें भी नहीं भूलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Best yoga : यह आसन भी आपके बच्चे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.

Kids Yogasan for Sharp brain : बहुत से मां बाप की शिकायत होती है कि उनका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, याद करने में दिक्कत होती है, एग्जाम में नंबर कम आते हैं वगैरह-वगैरह. ऐसे बच्चों के लिए हम यहां पर कुछ आसान योग बताने जा रहे हैं (Kids) जिसको बच्चों को करवाना पेरेंट्स (tips for parents) शुरू कर देते हैं तो बच्चे का माइंड शार्प होगा और चीजें भी नहीं भूलेगा. तो आइए जानते हैं उन योगासनों के बारे में. 

ऑफिस की 8 घंटे वाली जॉब ने तोंद कर दी है बाहर तो चलिए जानते हैं बैली फैट बर्न के लिए कौन सी स्टैंडिंग एक्सरसाइज है बेस्ट

बच्चों के लिए योग | Kids yogasan

ताड़ासन - यह आसन बहुत ईजी है .यह आपके दिमाग को शार्प करता है साथ ही लंबाई बढ़ाने में भी मदद करता है ये योगासन. 

वृक्षासन - यह आसन भी बहुत फायदेमंद है. इससे शरीर मजबूत होती है और कंसन्ट्रेशन में भी सुधार होता है. इससे दिमाग शांत रहता है. 

भुजंगासन - यह आसन भी आपके बच्चे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. ये बच्चे की रीढ़ की हड्डी को भी मजबूत करेगा और बॉडी को फ्लैक्सिबल बनाएगा. 

शार्प ब्रेन के लिए डाइट | Sharp brain diet

  • आप बच्चों की डाइट में हरी सब्जियां जरूर शामिल करें. 
  • रोज सुबह उन्हें दाल का पानी पीने के लिए दीजिए. 
  • रोज सुबह 2 भीगे बादाम और अखरोट दीजिए खाने के लिए.
  • सुबह उन्हें मॉर्निंग वॉक पर जरूर ले जाएं. ये भी उनकी हेल्थ के लिए हेल्दी साबित होगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल