कूल्हे के दर्द से उठने-बैठने में हो रही परेशानी, अब से करें ये 3 आसान योग मुद्राएं, जल्द मिलेगा आराम

Yoga pose : कूल्हे का दर्द उठना-बैठना भी मुश्किल कर देता है. इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए कुछ योगासन कारगर साबित हो सकते है, जिसके बारे में यहां बताया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Yoga pose : अधोमुख श्वानासन पैर की नसों, कूल्हों की मांसपेशियों में खिंचाव लाने के लिए कारगर आसन है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिज पोज का अभ्यास करने से मसल्स में खिंचाव आता है.
अधोमुख पैर की नसों में खिंचाव लाने के लिए कारगर है.
बालासन से घुटनों, टखनों और कूल्हों की मसल्स स्ट्रेच होती है.

Yoga for hip pain : लगातार बैठकर या एक ही पोजीशन में काम करने से मांसपेशियों (muscles) में जकड़न और दर्द होना बेहद कॉमन है. पीठ, कमर और कूल्हों में दर्द की वजह से इससे पीड़ित व्यक्ति रोजमर्रा के काम भी ठीक तरह से नहीं कर पाता. ये दर्द उठना-बैठना भी मुश्किल कर देता है. इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ योगा मुद्राएं (yogasana) कारगर साबित हो सकती हैं. इनका अभ्यास कर आप कूल्हे के दर्द से कुछ दिनों में राहत पा जाएंगी.

कूल्हे के दर्द से राहत देंगे ये आसन

अधोमुख श्वानासन | Downward-Facing

अधोमुख श्वानासन पैर की नसों, कूल्हों की मांसपेशियों और हाथों में खिंचाव लाने के लिए बहुत ही कारगर आसन है. इस आसन के अभ्यास से कूल्हों में फ्लेक्सिबिलिटी आती है. कूल्हों के साथ ही पीठ के दर्द में भी इस आसन से राहत महसूस होती है.

कैसे करें

- सीधे खड़े हो जाएं और दोनों हाथों को ऊपर की ओर ले जाते हुए जमीन की ओर झुकें.

- नीचे झुकते हुए अपने घुटने और हाथों को एकदम सीधा रखें. आपको अपनी स्थिति धनुष के आकार की रखनी है.

- हाथों और पैरों को सीधा रखते हुए गहरी लंबी सांस लें और अपने कूल्हों पर जोर डालें.

अपने हाथों को पूरी तरह से जमीन पर टिका दें और अपने हिप्स को जितना हो सके ऊपर की ओर उठाएं.

Advertisement

अपने सिर को नीचे की ओर रखें और पैरों की ओर देखें.

कुछ देर इस पोजीशन में रहें और फिर सामान्य मुद्रा में लौट आएं.  

ब्रिज पोज | Bridge Pose

ब्रिज पोज का अभ्यास करने से मसल्स में खिंचाव आता है, इसके साथ ही पॉश्चर में भी सुधार होता है. इस आसन के अभ्यास से कूल्हों की मांसपेशियों में लचीलापन बढ़ता है.

Advertisement

कैसे करें

Photo Credit: iStock

-जमीन पर चटाई बिछाकर दोनों पैरों को घुटनों से मोड़कर पीठ के बल सीधा लेट जाएं.

-पैरों को अपने हिप्स के पास लाएं और हाथों से अपने पैरों को छूने की कोशिश करें.

-अब बॉडी को धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठाएं. इस दौरान कंधे को जमीन पर ही रखना है.

-कुछ सेकेंड्स के लिए इसी स्थिति में रहें, इसके बाद सामान्य मुद्रा में लौट आएं.

बालासन | Child Pose

बालासन को नियमित करने से घुटनों, टखनों और कूल्हों की मसल्स स्ट्रेच होती है और दर्द से राहत मिलती है. इस आसन को करने से गर्दन के दर्द से भी छुटकारा मिलता है.

Advertisement

कैसे करें

Photo Credit: iStock

-नीचे जमीन पर मैट बिछा कर कूल्हों और एड़ी की मदद से बैठें.

-आगे की ओर झुक जाएं और सिर को जमीन पर स्पर्श करें.

-हाथों को दोनों ओर से आगे की ओर बढ़ाते हुए नीचे जमीन पर रख दें.

-अब हल्के से अपने सीने से जांघों पर दबाव डालना है.

-कुछ देर इस स्थिति में बने रहें फिर सामान्य हो जाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Congress संगठन महासचिव का निर्देश - पहलगाम मामले पर टिप्पणी करने से बचें
Topics mentioned in this article