विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2024

पीले होकर गंदे दिखने लगे हैं दांत तो नमक में इस चीज को मिलाकर कर लीजिए ब्रश, Yellow Teeth हो जाएंगे सफेद

Yellow Teeth Home Remedies: ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं जिनके इस्तेमाल से पीले दांतों को चमकाया जा सकता है. इन नुस्खों को आजमाना भी बेहद आसान होता है. 

पीले होकर गंदे दिखने लगे हैं दांत तो नमक में इस चीज को मिलाकर कर लीजिए ब्रश, Yellow Teeth हो जाएंगे सफेद
How To Whiten Yellow Teeth: पीले दांतो को इस तरह कर सकते हैं साफ. 

Teeth Whitening: पीले दांत ना ही सेहत के लिए अच्छे होते हैं और ना ही आपकी इमेज के लिए. किसी के सामने हंसने या मुस्कुराने पर अगर पीले दांत (Yellow Teeth) नजर आने लगें तो व्यक्ति को शर्मिंदा होना पड़ जाता है. वहीं, पीले दांत दांतों की क्षति का कारण बनते हैं. दांत पीले होने पर उनमें से बदबू आती है. प्लाक जमता है, कैविटी होने लगती है सड़न के कारण दांत टूटने लगते हैं. ऐसे में दांतों को साफ करने के लिए और इस पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए यहां दिए कुछ नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. नमक (Salt) का नुस्खा खासतौर से दांतों के लिए फायदेमंद होता है. यहां जानिए दांतों को चमकाने वाले सभी नुस्खों के बारे में. 

डैंड्रफ ने बिगाड़ दी है बालों की खूबसूरती और हर समय सिर पर होती है खुजली, तो लगाकर देख लीजिए यह आयुर्वेदिक हेयर मास्क 

पीले दांतों के घरेलू नुस्खे | Yellow Teeth Home Remedies 

नमक और सरसों का तेल 

दांतों का पीलापन हटाने और दांतों को सफेद बनाने में नमक और सरसों का मिश्रण बेहद काम आता है. खासकर सरसों के तेल (Mustard Oil) के एंटी-सेप्टिक गुण बैक्टीरिया को दूर करते हैं और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स मसूड़ों को पोषण देते हैं. एक चम्मच नमक में कुछ बूंदे सरसों के तेल की डालें और मिक्स कर लें. इस मिश्रण से दांतों को साफ करें. ब्रश में इस मिश्रण को लेकर दांतों पर मलने से दांतों का पीलापन जल्दी हटता है. 

रोज सुबह चेहरे पर मलने लगेंगी यह सफेद चीज, तो छूट जाएगा सारा मैल, मिनटों में निखर जाएगी त्वचा 

बेकिंग सोडा आएगा काम 

दांतों को साफ करने और सफेद बनाने के लिए बेकिंड सोडा (Baking Soda) काम आ सकता है. एक चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट से दांतों को साफ करें. दांत सफेद होने लगेंगे. आप अपने सामान्य टूथपेस्ट में भी बेकिंग सोडा को मिला सकते हैं. 

केले के छिलके 

पीले दांतों को सफेद बनाने में केले के छिलके भी असरदार होते हैं. केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को दांतों पर मलें. कुछ देर दांतों पर इस छिलके को रगड़ने या मलने के बाद दांतों को धोकर साफ कर लें. दांत सफेद नजर आने लगते हैं. 
केले के अलावा, संतरे और नींबू के छिलके भी दांतों को सफेद बनाने में असरदार होते हैं. इन छिलकों के इस्तेमाल से भी दांतों का पीलापन दूर होने लगता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बगैर ट्यूशन के भी क्लास में फर्स्ट आ सकता है बच्चा, बस आपको फॉलो करने होगे ये पेरेंटिंग टिप्स
पीले होकर गंदे दिखने लगे हैं दांत तो नमक में इस चीज को मिलाकर कर लीजिए ब्रश, Yellow Teeth हो जाएंगे सफेद
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Next Article
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com