Year ender 2024 : साल 2024 में इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के वेडिंग आउटफिट्स की खूब हुई चर्चा, देखिए तस्वीरों में

Best shadi lehenga 2024 : आइए जानते हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जिनकी वेडिंग आउटफिट्स ने इस साल खूब चर्चा बटोर....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Trending wedding outfits 2024 : अदिति राव हैदरी 16 सितंबर 2024 को सिद्धार्थ के शादी के बंधन में बंध गई हैं.

Trending wedding Lehenga 2024 : साल 2024 में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपनी शादी के खास मौके पर अपनी शानदार वेडिंग आउटफिट्स से सबका ध्यान खींचा. इन सेलिब्रिटीज के आउटफिट्स में उनके फैशन सेंस, डिजाइनर पसंद और भारतीय शादी के परंपराओं को लेकर खास तवज्जो दी गई. तो आइए, जानते हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जिनकी वेडिंग आउटफिट्स ने इस साल खूब चर्चा बटोरी....

Year ender 2024 : ये 4 हेयर स्टाइल 2024 में रहीं ट्रेंडिंग, आप भी अपने खास दिन पर जरूर करें ट्राई, सुंदरता में लग जाएगा चार चांद

अदिति राव हैदरी

Advertisement

अदिति राव हैदरी 16 सितंबर 2024 को सिद्धार्थ के शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने जब अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की उनका वेडिंग आउटफिट देखकर सभी चौंक गए. क्योंकि उन्होंने भारी भरकम लहंगा पहनने की बजाय साड़ी पहनना चुना. जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. अदिति ने गोल्डन कलर की प्लेन साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ही कलर का ब्लाउज पहना था. साड़ी और ब्लाउज दोनों के ही बॉर्डर पर जरी का काम हुआ था. वहीं, हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने सेंटर पार्टीशन करके लोअर जुड़ा बनाया था साथ ही गजरे से जुड़े को सजाया था. वहीं, जूलरी में उन्होंने कानों में झुमका गले में नेकलेस और माथे पर लाल रंग की बिंदी लगाकर पूरे लुक को कंप्लीट किया था. अदिति के आउटफिट में एक अद्भुत सादगी और एलिगेंस थी, जो उनके व्यक्तित्व को पूरी तरह से निखार रहा था.

Advertisement

शोभिता धुलिपाला

Advertisement

शोभिता धुलिपाला नागा चैतन्य से 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गई हैं. शोभिता अपनी शादी के लिए पारंपरिक साउथ इंडियन दुल्हन की पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने सुनहरी कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसके साथ टेंपल डिजाइन वाली जूलरी पहनी थी, जिसमें एक भारी चोकर, लेयर्ड कुंदन हार, स्टेटमेंट इयररिंग्स और एक अलंकृत मांग टीका शामिल था. वहीं, उनके बालों को फूलों से सजे पारंपरिक बन में स्टाइल किया गया था, जो उनके खूबसूरत दुल्हन के लुक को कंप्लीट कर रहा था

Advertisement

रकुल प्रीत 

इस साल 21 फरवरी को रकुल प्रीत भी ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. दोनों ने गोवो में डेस्टिनेशन वेडिंग की. रकुल के भी लहंगे ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. रकुल ने सॉफ्ट पेस्टल पिंक और आइवरी रंगों वाला लहंगा पहना था. इस लहंगे के साथ उन्होंने नेट का फुल स्लीव ब्लाउज पहना. इसके साथ ही रकुलप्रीत ने लुक को हेवी ज्वेलरी पहनी थाी. साथ ही रकुल ने पेस्टल पिंक कलरी की चूड़ी भी पहनी थी, वहीं माथे पर लाल बिंदी से लुक को कंप्लीट किया था. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Atul Subhash Case: अतुल सुभाष की खुदकुशी के बाद कई सवाल | City Centre | Bengaluru
Topics mentioned in this article