Year Ender 2024: इस साल माता-पिता बने ये 5 बॉलीवुड सेलेब्स, पैरेंटिंग फेज का ले रहे हैं अनुभव

New Parents In Bollywood: साल 2024 में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स हैं जो पहली बार माता-पिता बने तो किसी के घर दूसरे बच्चे ने जन्म लिया. यहां जानिए कौन-कौनसे हैं ये सेलेब्स.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Celebs Who Became Parents In 2024: इस साल इन बॉलीवुड सेलेब्स के घर उठी किलकारी. 

Year Ender 2024: पैरेंटहुड एक ऐसी फीलिंग है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. यह वही महसूस कर पाते हैं जो इससे गुजरते हैं. इस लिस्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं जिन्होंने इस साल माता-पिता बनने के एहसास का अनुभाव किया है. चाहे पहली बार पैरेंट्स बनने वाले रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हों या फिर दूसरे बार माता-पिता (Parents) बने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, नन्ही जान को अपनी गोद में लेने का एहसास सबसे अलग और सबसे खास होता है. यहां जानिए कौनसे हैं वो 5 बॉलीवु़ड सेलेब्स जिनके घर साल 2024 में किलकारी गूंजी. 

Year Ender 2024: सालभर छाए रहे सेलेब्स के ये रेड लुक्स, आने वाली पार्टीज के लिए ले लीजिए इंस्पिरेशन

साल 2024 में माता-पिता बनने वाले सेलेब्स | Celebs Who Became Parents In 2024

ऋचा चड्ढा और अली फजल 

फिल्म फुकरे के को-स्टार्स और पति-पत्नी ऋचा चड्ढा और अली फजल के घर साल 2024 में नन्ही गुड़िया ने जन्म लिया. अली और ऋचा की बेटी का जन्म 16 जुलाई के दिन हुआ और उन्होंने उसका नाम जुनेयरा इदा रखा है. अली और ऋचा ने इंस्टाग्राम पर बेटी के नन्हे पैरों की तस्वीर साझा करते हुए सभी को उसके जन्म की खबर दी. 

Advertisement
दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह 

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रनवीर सिंह के घर 8 सितंबर के दिन दुआ ने जन्म लिया. माता-पिता बनने की खुशी को रनवीर और दीपिका ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी से साझा किया. बेटी का नाम रनवीर और दीपिका ने दुआ रखा है. दीपिका और रनवीर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "वह हमारी दुआओं का जवाब है. हमारा दिल प्यार और कृतज्ञता से भर गया है."

Advertisement
Advertisement
वरुण धवन और नताशा दलाल 

एक्टर वरुण धवन ने भी इस साल बेटी को वेलकम किया है. वरुण धवन और नताशा दलाल के घर 3 जून के दिन बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम कपल ने लारा रखा है. बेटी के नाम को वरुण धवन ने एक शो पर सभी को बताया था. बेटी के जन्म के बाद वरुण ने पोस्ट करते हुए लिखा था, "हमारी बेटी आ गई है, सभी को मां और बच्चे को शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया."

Advertisement
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 

क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के घर इस साल दूसरे बच्चे ने जन्म लिया. 15 फरवरी के दिन अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम कपल ने अकाय रखा है. 

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर 

'12वीं फेल' स्टार विक्रांत मैसी के घर 7 फरवरी के दिन बेटे ने जन्म लिया. विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने बेटे का नाम वरदान रखा. बेटे के नाम को लेकर विक्रांत और शीतल का कहना है कि वह सचमुच किसी वरदान से कम नहीं है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दिल्ली में, मंत्रिमंडल की तस्वीर तय होगी
Topics mentioned in this article