Year Ender 2024: सेलिब्रिटीज की इन ब्लैक ड्रेसेस को आप भी बना सकती हैं अपने वॉर्डरोब का हिस्सा, ले लीजिये स्टाइलिंग टिप्स

Best Black Dresses: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इस साल एक से बढ़कर एक ब्लैक ड्रेस लुक्स में नजर आई हैं. ये लुक्स रेड कार्पेट ही नहीं बल्कि आपकी न्यू ईयर पार्टी के लिए भी परफेक्ट इंस्पिरेशन रहेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Black Outfit Inspirations: आप भी इन सेलेब्स की तरह ब्लैक ड्रेसेस कर सकती हैं स्टाइल.

Year Ender 2024: ब्लैक ड्रेसेस कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं हो सकतीं. ना सिर्फ ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का स्टेपल एंड गो टू लुक है बल्कि हर लड़की की पहली पसंद ब्लैक होता है. इसमें फिट तो दिखते ही हैं, साथ ही फीचर्स भी निखर कर नजर आते हैं. अब न्यू ईयर पार्टी के दिन करीब आते जा रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनें या फिर अपनी ब्लैक ड्रेस को कैसे स्टाइल करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन ब्लैक ड्रेस लुक्स (Black Dress Looks) से आइडिया लिया जा सकता है. ये लुक्स देखने में तो कमाल के हैं ही, साथ ही इनमें आप बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आएंगी. तो चलिए, बिना देरी किए देखते हैं साल 2024 के सेलेब्रिटीज के बेस्ट ब्लैक ड्रेस लुक्स. 

Year Ender 2024: खुशी कपूर के ये 5 लुक्स पार्टीज के लिए हैं एकदम परफेक्ट, न्यू ईयर पर कर सकती हैं ट्राई

साल 2024 के सेलेब्स के बेस्ट ब्लैक लुक्स | Best Black Dress Looks Of Celebs In 2024 

अपनी फिल्म 'खो गए हम कहां' की सक्सेस पार्टी में अनन्या पांडे इस ब्लैक मिनी ड्रेस में नजर आई थीं. अनन्या की यह पैंटसूट स्टाइल मिनी ड्रेस ऑफिस के दोस्तों के साथ पार्टी के लिए पहनी जा सकती है. यह फॉर्मल स्टाइल की ग्लैमरस ड्रेस हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है. इसका स्ट्रैपलेस सिलुएट, कर्व्ड प्लंजिंग नेकलाइन और कॉर्सेट वाला बॉडिस है जिसमें कमर के पास रिबन एंब्रोइडरी का डिजाइन है. अपने लुक को अनन्या ने विंग्ड आइलाइनर, ब्लश, हाइलाइटर और मिनिमल एक्सेसरीज से कंप्लीट किया है.    

Advertisement
Advertisement

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की यह ब्लैक ड्रेस इस साल खासा चर्चा में रही. इस स्टनिंग ब्लैक मिडी ड्रेस के स्ट्रैप्स किसी स्टेटमेंट से कम नहीं हैं. वाइट बस्टियर, मैचिंग ब्लैक हील्स, मिनिमल एक्सेसरीज और डुई ग्लैस मेकअप तृप्ति के इस लुक के हाइलाइट रहे. इस ड्रेस को पहने तृप्ति अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस पार्टी में पहुंची थीं. 

Advertisement
Advertisement

'मुंज्या' स्टार शार्वरी वाघ हाल ने 3डी फ्लावर वाली वन शोल्डर ब्लैक ड्रेस में खूब वाहवाही लूटी. शार्वरी की यह मैक दुग्गल मिडी ड्रेस एलिगेंट और क्लासी है. अपनी इस बॉडीकोन मिडी ड्रेस को स्टाइल करते हुए शार्वरी ने बन बनाया है और डुई मेकअप किया है. एक्सेसरीज में शार्वरी स्टड्स और रिंग्स पहने नजर आ रही हैं. 

जान्हवी कपूर को स्टाइल आइकन कहा जाने लगा है जिसकी वजह जान्हवी का एक के बाद एक कमाल के लुक्स में नजर आना है. साल की शुरूआत में ही जान्हवी इस ब्लैक ड्रेस में नजर आई थीं. जान्हवी के इस वेलवेट ब्लैक गाउन (Black Gown) की वाइड नेकलाइन है, कॉर्सेट बॉडिस है जिसपर लेदर बैल्ट से डिटेलिंग हुई है, साथ ही इसके स्लीव्स पूरे आउटफिट पर चार चांद लगा रहे हैं. मर्मेड स्कर्ट और शियर फुल लेंथ के स्लीव्स वाली इस ड्रेस को जान्हवी ने रैंप वॉक के लिए पहना था. 

कृति सेनोन (Kriti Sanon) की यह ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस किसी मास्टरपीस से कम नहीं है. यह गाउन डिजाइनर सूर्या सरकार का है जिसे बेहद खूबसूरती से कृति ने कैरी किया है. इस ड्रेस का कॉर्सेट बॉडिस डिजाइन है जिसपर डिटेलिंग हो रखी है. स्वीटहहार्ट नेकलाइन वाली इस ड्रेस के साथ कृति ने बन बनाया है. मेकअप को कृति ने लाइट और शिम्मरी रखा है. 

Featured Video Of The Day
Indian Navy को मिले तीन महाबली, सीमापार मचाएंगे खलबली ! | INS Surat | INS Nilgiri | INS Vagsheer