कहीं आप भी तो गलत तरीके से नहीं धोते हैं चेहरा, डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया फेस वॉश का सही तरीका

How To Wash Face: कई बार जाने-अनजाने में व्यक्ति चेहरा धोने जैसा आसान काम भी गलत तरीके से करता है. ऐसे में डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए चेहरा किस तरह से धोना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Right Way Of Washing Face: यहां जानिए किस तरह धोना चाहिए चेहरा. 

Skin Care Mistakes: त्वचा की देखरेख से जुड़ी ऐसी कई छोटी-बड़ी गलतियां हैं जो लोग आमतौर पर कर देते हैं. स्किन केयर से जुड़ा एक बेहद ही आसान काम है चेहरा धोना. लेकिन, कई बार लोग चेहरा धोने (Face Wash) में भी गलती कर देते हैं. चेहरे पर कितना और किस तरह का क्लेंजर लगाना है से लेकर चेहरा दिन में कितनी बार धोना चाहिए जैसी गलतियां अक्सर ही लोगों से हो जाया करती हैं. लेकिन, यही गलतियां त्वचा के लिए कई तरह से नुकसानदायक हो सकती हैं. इसी बारे में बता रही हैं डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गुरवीन वराइच. अपने लेटेस्ट वीडियो में डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया फेस वॉश से जुड़ी कुछ आम गलतियों के बारे में. आप भी जान लीजिए कि ऐसी गलतियां कहीं आप भी तो नहीं करते. 

नाभि में कौनसा तेल रोजाना डालने पर दिखता है फायदा? जानिए Belly Button में ऑयल लगाने से क्या होता है 

चेहरा धोने से जुड़ी गलतियां | Face Wash Mistakes 

डबल क्लेंजिंग करना  

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि हर किसी के लिए डबल क्लेंजिग (Double Cleansing) करना जरूरी नहीं है. डर्मेटोलॉजिस्ट कहती हैं कि अगर आपने मेकअप लगाया हुआ है, धूल-मिट्टी से आए हैं या फिर सनस्क्रीन की लेयर लगाई हुई है तो डबल क्लेंजिंग करनी चाहिए. लेकिन, अगर आप घर में हैं, स्किन ड्राई है, मेकअप फ्री है तो डबल क्लेजिंग करने की जरूरत नहीं होती है. 

Advertisement
60 सैकंड का मेकअप रूल 

चेहरा पूरे 60 सैकंड यानी एक मिनट तक धोया जाए यह कोई फिक्स्ड रूल नहीं है. अच्छे क्लेंजर के साथ 15 से 20 मिनट तक चेहरा साफ करना काफी होता है. 

Advertisement
जो साबुन मिला लगा लिया 

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि भारत में लोगों को आदत है कि जो साबुन मिला चेहरे पर लगा लिया. लेकिन, यह एक सामान्य गलती है जो बहुत लोग करते हैं. क्लेंजर आपके पीएच, एक्ने और स्किन बैरियर को अफेक्ट करता है. इसीलिए एक अच्छा क्लेंजर (Cleanser) चुनना बेहद जरूरी है. 

Advertisement
Advertisement
माइसेलर वॉटर को ना धोना 

फेस वॉश से जुड़ी एक और गलती यह है कि मेकअप हटाने वाले माइसेलर वॉटर को लड़कियां चेहरे पर लगाने के बाद धोकर हटाती नहीं हैं. उन्हें लगता है कि माइसेलर वॉटर को हटाने की जरूरत नहीं है. लेकिन, ऐसा नहीं है. माइसेलर वॉटर को चेहरे पर लगा छोड़ देना बिल्कुल ऐसा है जैसे आपने चेहरे पर साबुन लगाकर छोड़ दिया है. इसीलिए हमेशा माइसेलर वॉटर लगाने के बाद चेहरा धोना ही चाहिए. 

सनस्क्रीन और फेस वॉश 

जब भी आप दोबारा सनस्क्रीन लगाते हैं उससे पहले आपको अपना चेहरा धोने की जरूरत नहीं है. हालांकि, अगर आप बाहर हैं और आपके चेहरे पर तेल की परत जम गई है तो बात अलग है. इसके अलावा अगर आपकी स्किन ड्राई है, आप चार दीवारी के अंदर हैं और स्किन साफ है तो सनस्क्रीन दोबारा लगाने से पहले चेहरा धोने की जरूरत नहीं है. 

Featured Video Of The Day
कौन हैं India के App 'गुरु' Mohammad Imran Khan Mewati? | Global Teacher Prize | Indian Education
Topics mentioned in this article