World Smile Day 2022: आज है स्माइल डे, यूं मुस्कुराएंगे तो मिलेंगे ये 7 फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान

World Smile Day 2022: मुस्कुराहट से ना सिर्फ चेहरा खूबसूरत दिखता है बल्कि सेहत और शरीर भी अच्छा रहता है. यकीन ना हो तो खुद जान लीजिए मुस्कुराने और हंसने के फायदे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Happy World Smile Day: मुस्कुराना सेहत के लिए भी कई तरह से है अच्छा. 

World Smile Day 2022: कहते हैं एक मुस्कुराहट किसी का भी दिन बना सकती है, उदास को खुश कर सकती है, सहमे हुए को सांत्वना दे सकती है और कभी-कभी दिल को सुकून भी देती है. लेकिन, मुस्कुराने के फायदे (Smile Benefits) यहीं खत्म नहीं होते बल्कि इसके सेहत को और भी बहुत से फायदे मिलते हैं. हर साल 7 अक्टूबर के दिन वर्ल्ड स्माइल डे मनाया जाता है. इस दिन को मनामे की शुरूआत 1963 से हुई थी जब ग्राफिक आर्टिस्ट ने एक क्लाइंट के लिए काम करते हुए इस दिन को मनाने की शुरूआत की थी. इस दिन को मनाने के मकसद की बात करें तो यह लोगों को यह बताता है कि किस तरह एक मुस्कुराहट (Smile) किसी का भी दिन बेहतर कर सकती है. 

बहुत ज्यादा ग्रीन टी पीना सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान, यहां जानें Green Tea के साइड इफेक्ट्स 


मुस्कुराने के फायदे | Benefits of Smiling 

तनाव होता है कम 


कई स्टडीज बताती हैं कि मुस्कुराने पर तनाव (Stress) कम होने में मदद मिलती है. तनाव होने पर मुस्कुराने की कोशिश करें. चाहे मुस्कुराहट असली हो या नकली, तनाव कम हो सकता है. 

बेहतर होता है मूड 

मूड ठीक करने के लिए मुस्कुराकर देखें. मुस्काराने का मतलब है कि आप खुश होने की कोशिश कर रहे हैं. यह कोशिश भर भी आपके मूड को ठीक कर सकती है. इसे आप मूड ठीक करने की ट्रिक भी कह सकते हैं. 

Advertisement

बढ़ती है उम्र 

एक स्टडी में यह देखा गया कि खुश रहने वाले और हर पल मुस्कुराने वाले लोगों की जिंदगी लंबी होती है. यह सेहत को बेहतर रखने के लिए भी अच्छा है. 

Advertisement

इम्यून सिस्टम होता है बेहतर


क्या आपने कभी सोचा था कि मुस्कुराना रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी (Immunity) से जुड़ा हुआ हो सकता है. असल में मुस्कुराने पर शरीर को ठीक तरह से काम करने में मदद मिलती है. इससे इम्यूनिटी पर भी अच्छा असर पड़ता है. 

Advertisement

कम हो सकता है ब्लड प्रेशर 


तनाव ब्लड प्रेशर को बड़ा सकता है. वहीं, मुस्कुराहट का असर ब्लड प्रेशर को कम करने में दिख सकता है. कुछ देर चैन से बैठें, कुछ पढ़े या कोई गाना सुनें और मुस्कुराएं. रोजाना ऐसा करना आपको शांत रखता है और सेहत को बेहतर. 

Advertisement

दर्द से राहत 

मुस्कुराने पर शरीर में एंडोर्फिन और सेरोटॉनिन हार्मोन रिलीज होते हैं. ये हार्मोन नेचुरल पेनकिलर की तरह भी काम करते हैं. मुस्कुराने से आपका मूड ठीक होता है दर्द से राहत भी मिलती है. इसे आप नेचुरल दवाई भी मान सकते हैं. 

पॉजिटिव रहने में मदद 

आप पॉजिटिव (Positive) रहते हैं तो आपकी सेहत अंदरूनी रूप से स्वस्थ रहते है. इससे शरीर को बिना दोराय कई फायदे मिलते हैं. इसलिए जब भी डाउन फील करें या नेगेटिव महसूस हो तो मुस्कुरा लें. 

फटना शुरू हो गई है स्किन तो इन चीजों का कर सकते हैं इस्तेमाल, Dry Skin दिखने लगेगी बेहतर

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मां सुनंदा शेट्टी के साथ शिल्पा शेट्टी का डे आउट

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article