World Meditation Day 2024: आज है विश्व ध्यान दिवस, जानिए मेडिटेशन के फायदे

Benefits Of Meditation:  ध्यान लगाने पर मन-मस्तिष्क को संतुलन मिलता है जिससे स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहता है. ऐसे में जानिए मेडिटेशन के क्या फायदे हैं और मेडिटेशन किस तरह किया जाता है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
World Meditation Day: ध्यान और एकाग्रता से तनाव कम होता है. 

World Meditation Day 2024: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने, जिसमें भारत सह-प्रायोजक रहा, 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किया है.ध्यान लगाना एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे मन-मस्तिष्क को शांति मिलती है और सुकून का एहसास होता है. मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए खासतौर से ध्यान लगाया जाता है. ध्यान ना सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है बल्कि शारीरिक रूप से भी इसके फायदे मिलते हैं. आज विश्व ध्यान दिवस के दिन जानिए ध्यान लगाने (Meditation) पर सेहत को किस-किस तरह से फायदा मिलता है. 

New Year 2025: नए साल के दिन दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली के ये 5 पार्क, अभी से बना लीजिए प्लान 

मेडिटेशन करने के फायदे | Benefits Of Meditation 

कम होता है तनाव 

ध्यान लगाने पर तनाव (Stress) कम होने में मदद मिलती है. तनाव एक ऐसी समस्या है जो ना सिर्फ मानसिक तौर पर प्रभावित करती है बल्कि इससे शरीर को भी नुकसान पहुंचते हैं. तनाव कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का कारण बनता है और तनाव के कारण बालों के झड़ने से लेकर पेट की परेशानियां भी बढ़ने लगती हैं. ऐसे में मेडिटेशन के माध्यम से तनाव को कम किया जा सकता है. 

एंजाइटी कंट्रोल होती है 

मेडिटेशन से तनाव कम होता है और इससे एंजाइटी कम होने में भी मदद मिलती है. एंजाइटी (Anxiety) ऐसी दिक्कत है जिससे अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. किसी बात को लगातार सोचते रहना और घबराहट होना एंजाइटी के लक्षणों में शामिल है. जिन लोगों को एंजाइटी की दिक्कत है वे माइंडफुलनेस प्रैक्टिस कर सकते हैं. एंजाइटी दूर होने में मेडिटेशन का असर दिखता है. 

बढ़ती है सेल्फ अवेयरनेस 

अगर आप उन लोगों में से हैं जो खुद को हमेशा किसी ना किसी उलझन में, खोया हुआ और अंदर ही अंदर घुटता हुआ महसूस करते हैं तो मेडिटेशन आपके लिए सही तरीका हो सकता है खुद को बेहतर तरह से समझने का. सेल्फ अवेयरनेस बढ़ाने के लिए ध्यान लगाया जा सकता है. इससे आप खुद के अंदर झांक सकते हैं. इससे नकारात्मक ख्याल दूर रहते हैं और सकारात्मकता बढ़ती है. 

एकाग्रता बढ़ती है 

ध्यान लगाने पर एकाग्रता बढ़ती है. अगर आपको किसी काम को करते समय ध्यानकेंद्रित करने में दिक्कत होने लगती है तो ध्यान लगाया जा सकता है. ध्यान लगाने पर फोकस तो बढ़ता ही है, साथ ही आपका अटेंशन स्पैन भी बढ़ता है. इससे याद्दाश्त तेज होने में भी मदद मिलती है. 

Advertisement
आती है अच्छी नींद 

नींद संबंधी दिक्कतें भी मेडिटेशन के माध्यम से बेहतर हो सकती हैं. माइंडफुलनेस बेस्ड मेडिटेशन की जाए तो इससे रिलैक्स्ड महसूस होता है. जो लोग ध्यान लगाते हैं यानी मेडिटेशन करते हैं उनकी स्लीप साइकिल बेहतर होने लगती है, टेंशन कम होती है, शरीर रिलैक्स्ड महसूस होता है और चैन की नींद लेने में मदद मिलती है. 

 अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia के Kazan में Drone से हमला, Ukraine पर हमले का शक | Ukraine | Breaking News | NDTV India