World Laughter Day: जानिए क्यों मनाते हैं विश्व हास्य दिवस, भेजिए सभी को यहां दिए जोक्स, ठहाके लगाकर हंस पड़ेंगे दोस्त 

Happy World Laughter Day: हर साल विश्व हास्य दिवस मनाया जाता है. यह दिन लोगों को हंसने के फायदे बताता है तो साथ ही हंसने-हंसाने की कला को बढ़ावा देने की तरफ एक कदम भी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
World Laughter Day Messages: दोस्तों को भेजिए ये संदेश और हंसा दीजिए उन्हें. 

World Laughter Day 2024: कहते हैं हंसने से खून बढ़ने लगता है और यह कई हद तक सही भी है क्योंकि व्यक्ति जब खुश होता है तो उसकी सेहत भी दुरुस्त रहने लगती है. हंसने से तनाव कम होता है और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है. हंसने के इसी तरह के फायदों से लोगों को अवगत कराने और हंसने-हंसाने की कला को बढ़ावा देने के लिए हर साल मई के पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस मनाया जाता है. विश्व हास्य दिवस की शुरूआत साल 1998 से हुई थी जिसके पीछे डॉ. मदन कटारिया की कोशिशें थीं जो लाफ्टर योगा मूवमेंट (Laughter Yoga Movement) को आगे लाए थे. विश्व हास्य दिवस मनाने के लिए आप भी अपने दोस्तों, परिचितों और रिश्तेदारों को खास संदेश व जोक्स (Jokes) वगैरह भेज सकते हैं जिन्हें पढ़कर उनका दिन बन जाएगा और वे ठहाका लगाकर हंस पड़ेंगे सो अलग. 

शरीर को डिटॉक्स करती हैं घर पर बनीं ये 5 ड्रिंक्स, सारी गंदगी निकल आती है बाहर, टॉक्सिंस का हो जाता है सफाया

विश्व हास्य दिवस पर भेजने के लिए चुटकुले 

बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस एक लड़का नहीं हंसा...
बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया?
लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है.

Advertisement

..........

टीचर क्लास में गणित पढ़ा रहा था.
टीचर- बोर्ड में 55 लिखो.
संता- सर कैसे लिखते हैं.
टीचर- पांच लिखे फिर उसके साइड में एक और 5 लिख.
संता ने बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया.
टीचर- अबे क्या हुआ रुक क्यों गया.
संता- सर दूसरा 5 किस साइड लिखूं समझ नहीं आ रहा.

Advertisement

.........

मम्मी- चिंटू, रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू- मास्टर जी ने कहा है कि एक और साल इसी क्लास में पढ़ना होगा.
मम्मी- शाबाश, चाहे 2-3 साल और लग जाए, लेकिन फेल मत होना.

Advertisement

.......

वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता...?
वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...?
पत्नी - मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश.

Advertisement

................

टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
सोनू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है...
टीचर- शाबाश... और दूसरा...
सोनू- आगे नहीं सरकना पड़ता.

..................

पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई...!
पहला दोस्त - अकेले-अकेले...?
दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...

.........

रमेश (नौकर से) – जरा देख तो
बाहर सूरज निकला या नहीं?
नौकर – बाहर तो अंधेरा है.
संता – अरे! टॉर्च जलाकर देख
ले कामचोर.

........

पत्नी – सुनो, आजकल चोरियां बहुत
होने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलिया
चुरा लिए हैं.
पति – कौन से तौलिये?
पत्नी – अरे! वही जो हम मनाली के
होटल से उठाकर लाए थे.

...........

सास: जमाई राजा
अगले जन्म में आप क्या बनोगे?
जमाई: सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा.
सास: छिपकली क्यूं?
जमाई: क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत
डरती है.

...........

Aashiqui: वो फिल्म जिसने गायक, गीतकार, संगीतकार और एक्टर्स को बना दिया Superstar | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: All party Meeting के बाद क्या बोले NC सांसद Ruhullah Mehdi, बता दिया आगे का प्लान
Topics mentioned in this article