जब 610 किलो का यह आदमी अपना वजन घटाकर 63 किलो पर ला सकता है तो आप क्यों नहीं, यह है उनकी वेट लॉस जर्नी

Weight loss journey : वेट लॉस करना यूं तो बड़ा टफ टास्क होता है, लेकिन सऊदी अरब के खालिद बिन मोहसेन शारी ने 500 किलो से ज्यादा वजन कम कर इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weight loss :यहां जानिए खालिद की वेट लॉस जर्नी.

Weight loss journey: वेट लॉस की इंस्पिरेशनल स्टोरी तो आपने आज तक कई बार सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको बताते हैं दुनिया के सबसे मोटे शख्स की कहानी, जिन्होंने 500 किलो से ज्यादा वजन घटाकर इतिहास रच दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं सऊदी अरब के रहने वाले खालिद बिन मोहसेन शारी (Khalid bin Mohsen Shaari) की, जिनका वजन कभी 610 किलो हुआ करता था और उन्हें दुनिया के सबसे मोटे इंसान ( world's heaviest man) के रूप में जाना जाता था. लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने 500 किलो से ज्यादा वजन घटाया है और अब उनका वजन 63 किलो रह गया है. उन्होंने सऊदी अरब के पूर्व किंग अब्दुल्लाह की मदद से यह फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Physical transformation) किया, आइए आपको बताते हैं उनकी इंस्पिरेशनल वेट लॉस जर्नी के बारे में.

बादाम खाते हैं तो आज से ये वाली सफेद चीज खाना शुरू कर दें, शरीर होगा मजबूत, बढ़ेगा खून

दुनिया के सबसे मोटे इंसान की वेट लॉस जर्नी


दुनिया के सबसे भारी इंसान के रूप में जाना जाने वाले खालिद बिन मोहसेन शारी पर 2013 में किंग अब्दुल्लाह की नजर पड़ी. उन्होंने देखा कि उन्हें अपनी छोटी-मोटी जरूरत के लिए भी दोस्तों और परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है. इसके बाद उन्होंने 30 मेडिकल प्रोफेशनल की टीम बनाई और एक खास तरीके का बेड डिजाइन किया, जिस पर शारी को रखकर सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग फहद मेडिकल सिटी ले जाया गया.

Advertisement


इस तरह किया 500 किलो से ज्यादा वजन कम


यहां आकर सबसे पहले खालिद बिन मोहसेन शारी की गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी हुई, जिसके बाद उनकी डाइट और एक्सरसाइज पर फोकस किया गया. उन्होंने शुरुआत के 6 महीने में ही अपना वजन आधा कर लिया था. इसमें मेडिकल टीम ने उनका साथ दिया और फिजियोथेरेपी ने अहम भूमिका निभाई. साल 2023 तक उनका वेट 63.5 किलोग्राम हो गया, उन्होंने 500 किलो से ज्यादा वजन तो कम कर लिया लेकिन उनके शरीर पर एक्स्ट्रा स्किन हो गई थी, जिसे हटाने के लिए कई सर्जरी की भी जरूरत पड़ी.

स्माइलिंग मैन के नाम से जाने जाते हैं शारी

Advertisement


खालिद बिन मोहसेन शारी को स्माइलिंग मैन के नाम से सोशल मीडिया पर जाना जाता है, क्योंकि वह हमेशा हंसते हुए रहते हैं. कई थेरेपी और सर्जरी होने के बाद उनके लिए कस्टम मेड व्हीलचेयर बनाई गई है और अब वह अपने किसी काम के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होते हैं, बल्कि अपना सारा काम वह खुद कर पाते हैं, उनकी वेट लॉस जर्नी कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
America में भारत वालों का सिक्का चलता है! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article