World Heart Day 2021: दिल को दुरुस्त रखने के लिए रोजाना करें ये योगासन

Health tips : अच्छी सेहत के लिए अच्छी दिनचर्या होना बहुत जरूरी है. अक्सर गलत आदतों की वजह से ही हृदय पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए रोजाना नियमित रूप से योग (Yoga) करने की आदत डालें. हृदय को स्वस्थ (Healthy Heart) रखने के लिए आप घर में कुछ योग प्राणायाम (Yoga Pranayam) भी कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
World Heart Day 2021: हृदय को स्वस्थ रखने के लिए योगासन
नई दिल्ली:

Healthy Heart Yoga Poses : आजकल तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और खान-पान में अनियमितता के कारण, अक्सर लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना पड़ जाता है. दिल से जुड़ी परेशानी भी इन्हीं समस्याओं में से एक है. कई बार हमारी गलत आदतों के कारण हमारे दिल की सेहत को सफर करना पड़ता है. हार्ट अटैक एक ऐसी ही जानलेवा स्थिति है, जिसमें व्यक्ति की मौत कुछ सेकंड में ही हो सकती हैं, इसीलिए कहा जाता है कि हार्ट संबंधी किसी भी लक्षण को इग्नोर ना करते हुए समय रहते इसका उपचार करवायें. भागदौड़ भरी इस जिंदगी में सेहतमंद रहना किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी आप योग प्राणायाम के माध्यम से स्वस्थ रह सकते हैं और अपने दिल का ख्याल रख सकते हैं. अच्छी सेहत के लिए अच्छी दिनचर्या होना बहुत जरूरी है. अक्सर गलत आदतों की वजह से ही हृदय के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए रोजाना नियमित रूप से योग करने की आदत डालें. हृदय को स्वस्थ रखने के लिए आप घर में कुछ योग प्राणायाम कर सकते हैं.

World Heart Day 2021 Image: स्वस्थ हृदय के लिए योग आसन 

दिल का रखना है ख्याल, रोजाना करें ये योगासन (Do This Yogasana Daily)

कपाल भाति

नियमित रूप से रोजाना सुबह-शाम कपाल भाति करने से हार्ट ब्लॉकेज की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

अनुलोम-विलोम

सुबह-शाम निरंतर अनुलोम-विलोम करने से हार्ट को मजबूत बनाया जा सकता है, ये काफी फायदेमंद है.

भ्रामरी

रोजाना भ्रामरी आसन करने से आपका तनाव तो दूर होगा ही साथ ही आपका मन भी शांत रहेगा.

भस्त्रिका

हाइपरटेंशन, अस्थमा, हार्ट संबंधी बीमारी, टीवी, ट्यूमर, बीपी, लिवर सिरोसिस, साइनस, किसी भी तरह की एनर्जी और फेफड़ों की समस्या से निजात पाने के लिए आप डेली सुबह व शाम भस्त्रिका प्राणायाम करें.

शीतकारी

तनाव और हाइपरटेंशन से निजात पाने के लिए आप शीतकारी आसन कर सकते हैं.

World Heart Day 2021 Image: दिल को मजबूत बनाने के लिए फायदेमंद हैं ये योगासन

Photo Credit: iStock

मजबूत हार्ट के लिए करें ये योगासन

  • शशकासन.
  • मकरासन.
  • भुजंगासन.
  • नौकासन.
  • सर्वंगासन.
  • मंडूकासन.

World Heart Day 2021 Image: दिल की सेहत के लिए रोजाना करें ये योगासन

हार्ट के लिए इन सुपरफूड्स का करें सेवन

  • दालचीनी.
  • अनार.
  • नींबू.
  • अंगूर.
  • अलसी.
  • हल्दी.
  • तुलसी.
  • लौकी.
  • लहसुन.
  • लाल मिर्च.

World Heart Day 2021 Image: स्वस्थ हृदय के लिए रोज करें यह योग प्राणायाम

हार्ट संबंधी समस्याओं को दूर करेगा इन चीजों का सेवन

  • हेल्दी हार्ट के लिए रोजाना काढ़ा पीने की आदत डालें.
  • अर्जुन की छाल और दालचीनी को पीसकर इसको काढ़ें में मिलाकर पियें काफी फायदा मिलेगा.
  • लौकी का जूस पिएं. ख्याल रखें कड़वी लौकी का जूस न पिएं.
Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?