World Emoji Day 2025: क्या आप जानते हैं सबसे ज्यादा किस इमोजी का इस्तेमाल करते हैं लोग? देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

World Emoji Day: फोन पर इस्तेमाल की जाने वाली इमोजी को सेलिब्रेट करने के लिए भी अलग से एक दिन निर्धारित है. टेक्स्ट पर होने वाली हम सबकी बातचीत में शब्दों जैसी ही पावर रखते हैं ये इमोजी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Most Used Emoji: हर साल 17 जनवरी के दिन वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है.

World Emoji Day 2025: आज की डिजटल दुनिया में लंबी-लंबी बातें भी इमोजी (Emoji) से हो जाया करती हैं. इमोजी छोटे आइकन होते हैं जो अलग-अलग तरह के हावभाव में नजर आते हैं, इनकी शेप भी अलग-अलग होती है और कई इमोजी ऑब्जेक्ट्स वाली होती हैं जो ऑनलाइन बातचीत को आसान बनाती हैं. रोने के लिए रोने वाली इमोजी तो हंसने के लिए हंसने वाली इमोजी भेजने में एक सेकंड से भी कम समय लगता है और लोग लंबी-लंबी बातें लिखने से या अपने इमोशंस को लिखकर एक्सप्रेस करने से बच जाते हैं. इन्हीं इमोजी को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 17 जुलाई के दिन वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है. आजकल हर शेड की, पेड़, फूल, नदी, तालाब, डॉक्टर, घर, दिल, सब्जी, अंडा, जानवर और ना जाने किन-किन चीजों की इमोजी कीबोर्ड पर अवेलेबल हैं. लेकिन, क्या शायद आपको पता नहीं होगा कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली इमोजी (Most Used Emoji) कौनसी है

Karishma Tanna ने बताया कैसे चमकती है उनकी स्किन, सनस्क्रीन में यह चीज मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं एक्ट्रेस

क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड इमोजी डे | World Emoji Day History

साल 1980 में इमोजी से पहले इमोटिकन (Emoticons) की शुरुआत हुई थी जिसमें टेक्स्ट पर मौजूदा कीबोर्ड से ही इन इमोटिकन को बनाया जाता था, जैसे हसंने के लिए :) यह इमोटिकन, उदासी दिखाने के लिए :( यह और किसी को प्यार भेजने के लिए <3 इस इमोटिकन का इस्तेमाल होता है. जापानी डिजाइनर ने इन इमोटिकन को क्रिएट किया था. इसके बाद साल 2007 में गूगल की सॉफ्टफेयर इंटरनलाइजेशन टीम ने यूनिकोड कोनसोरिटम में इमोजी को पेटिशन किया था. साल 2011 में एप्पल ने iOS में इमोजी कीबोर्ड एड किया था जिसके बाद कई देशों में इमोजी का इस्तेमाल होने लगा. अब हर फोन इमोजी वाले कीबोर्ड के साथ ही आता है. सोशल मीडिया के इस युग में इमोजी का एक अलग ही महत्व है. इनके बिना हर बात अधूरी लगती है. ऐसे में ये इमोजी बातचीत को आसान बना देते हैं.

सबसे ज्यादा किस इमोजी का इस्तेमाल होता है
  • इमोजीपीडिया डॉट ऑर्ग के अनुसार सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली इमोजी हार्ट इमोजी है. इस दिल वाली इमोजी (Heart Emoji) का लोग ताबड़तोड़ इस्तेमाल करते हैं.
  • इसके बाद ग्रीन डब्बे में सफेद चेक मार्क वाली इमोजी आती है. अगला स्थान स्पार्कल इमोजी का है और उसके बाद फायर इमोजी आती है.
  • सबकी फेवरेट लाउडली क्राइंग फेस इमोजी और खुशी के आंसू रोने वाली हंसी का इमोजी आसपास हैं. इन इमोजी का कमेंट्स में लोग खूब इस्तेमाल करते हैं.

Featured Video Of The Day
India-US Trade Deal: भारत और America के बीच ट्रेड डील पर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही: Trump
Topics mentioned in this article