World Emoji Day 2024: क्या आप जानते हैं रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली इन इमोजी का मतलब 

ऐसे बहुत से इमोजी हैं जिनका हम रोजमर्रा में खूब इस्तेमाल करते हैं लेकिन अक्सर ही उनके अर्थ से अंजान रहते हैं. यहां जानिए कुछ ऐसे ही इमोजी और उनके मीनिंग के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आज मनाया जा रहा है विश्व इमोजी दिवस. 

World Emoji Day 2024: आजकल की डिजीटल दुनिया में किसी के पास फोन पर लंबी बातें करने का समय नहीं रहता. चाहे कोई हंसी-मजाक की बात करनी हो या कुछ गंभीर या काम की बात, सबकुछ मैसेजेस के जरिए किया जाने लगा है. इस ऑनलाइन भाषा का अभिन्न अंग है इमोजी. जब कुछ कहने या सुनने का मन नहीं करता तो झट से एक इमोजी (Emoji) भेज दी जाती है. किसी बात पर हंसी आती है तो ठहाके लगाती इमोजी, रोना आए तो आंसुओं वाली इमोजी, गलती हो जाए तो उदास दिखने वाली इमोजी और जब कुछ समझ ना आए तो चांद, तारों, फूल और पत्तों वाली इमोजी भेजना अच्छा लगता है, वहीं, प्यार के इजहार में आंखों और मुंह से दिल निकलने वाली इमोजी को भला कौन भूल सकता है. ये इमोजी ही हमारी डिजीटल लैंग्वेज बन चुकी हैं. इन्हीं इमोजी को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 17 जुलाई के दिन विश्व इमोजी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का श्रेय इमोजीपीडिया के फाउंडर जेरेमी बर्ज को जाता है.

इमोजी की शुरूआत सिंबल्स के साथ 1980 के दशक में ही हो गई थी, वहीं मोबाइल कंपनी के लिए जापानी डिजाइनर ने 1999 में इमोजी क्रिएट की थीं. इसके बाद साल 2011 में इमोजी को पॉपुलैरिटी मिली थी. इमोजी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खास भूमिका निभाती है. ऐसे में इन छोटे आइकन (Icon) को सेलिब्रेट करने के लिए वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है. चलिए इस मौके पर उन इमोजी के बारे में जानते हैं जिनके सही अर्थ कम ही लोग जानते हैं. 

हाई यूरिक एसिड की वजह से हो गई है गाउट की दिक्कत, तो यहां दिए कुछ आसान उपाय आ सकते हैं काम

इमोजी का सही मतलब  | Correct Meaning Of Emojis 

साइड से निकली जीभ - कई लोगों को लगता है कि यह इमोजी किसी को चिढ़ाने के लिए होती है. लेकिन, इस इमोजी का मतलब होता है किसी चीज के स्वाद की सराहना करना और उसे यम्म कहना. जीभ चिढ़ाने वाली इमोजी दूसरी होती हैं. 

भौंहे उठाने वाली इमोजी  - बहुत से लोग इस इोमोजी को दुखी दिखने के लिए इस्तेमाल करते हैं जबकि यह इमोजी साइड आई की तरह किसी को जिज्ञासा या डिसअपोइंटमेंट दिखाने के लिए होती है. 

आंखे ऊपर की हुई इमोजी - यह इमोजी लोगों को कंफ्यूज्ड फेस वाली इमोजी लगती है जबकि यह आइरॉल है जोकि इरिटेशन दिखाने के लिए बनी है. 

Advertisement

प्लीडिंग फेस इमोजी - आंखों में हल्के आंसुओं वाली इमोजी का भी बहुत से लोग गलत तरह से इस्तेमाल करते हैं. लोगों को लगता है कि यह इमोजी रोना दिखाने के लिए या दुख प्रकट करने के लिए है, जबकि इस इमोजी का सही इस्तेमाल किसी से कुछ मांगने के लिए या प्लीज करने के लिए किया जाता है. 

आंखे मीचे टेढ़ा मुंह - लोगों को लगता है कि यह रोने वाली शक्ल है या रोने वाली इमोजी है जबकि यह इमोजी इरिटेशन और नेगेटिव फीलिंग्स दिखाने के लिए होती है. 

Advertisement
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
PK का बड़ा दांव! Lalu-Nitish को चित करने की चाल! | Bihar Election 2025 | Karpoori Thakur
Topics mentioned in this article