आज है World Earth Day, बताते हैं इस दिन की हिस्ट्री और थीम, इन संदेशों के साथ करें जागरूक

World earth day theme 2023 : इस लेख में आपको हम विश्व पृथ्वी दिवस का इतिहास, 2023 की थीम के साथ-साथ कुछ कोट्स के बारे में भी बता रहे हैं जिसे दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों को भेजकर धरती के प्रति जिम्मेदारी को लेकर उन्हें जागरूक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Earth day quote : ''सूर्योदय से पहले जंगल की सुंदरता से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं है."-जॉर्ज वाशिंगटन कार्वर

World Earth Day 2023 : आज ''विश्व पृथ्वी दिवस'' मनाया जा रहा है. हर साल अप्रैल की 22 तारीख को पृथ्वी से जुड़ी चुनौतियों जैसे, क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण पर चर्चाएं की जाती है की कैसे इन परेशानियों से निपटना है और धरती को सुरक्षित करना है. इस दिन अर्थ डे ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें 193 देशों के 1 बिलियन से अधिक लोग शामिल हैं. हर साल पृथ्वी दिवस को अलग अलग थीम दी जाती है. इस बार ‘इन्वेस्ट इन आवर अर्थ' दिया गया है, जिसका अर्थ है हमारी पृथ्वी में निवेश करें. आपको बता दें कि विश्व पृथ्वी दिवस की शुरूआत सन 1970 में की गई थी. 

Earth day 2023: अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर ऐसे समझाएं बच्चों को पर्यावरण का महत्व

पृथ्वी दिवस इतिहास

असल में साल 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव की बड़ी घटना हुई थी जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी. इस बड़ी घटना ने विस्कॉन्सिन के सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन को बहुत परेशान कर दिया. इसके बाद से नेल्सन ने पर्यवारण संरक्षण की दिशा में काम करने का दृढ़ निश्चय किया. पहली बार बड़े स्तर पर पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल, 1970 को मनाया गया था. तब से यह इस तारीख पर विश्व पृथ्वी दिवस हर साल मनाया जाता है. यह बात हो गई इतिहास की. अब आपको यहां पर कुछ कोट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजकर उन्हें धरती के प्रति जागरूक कर सकते हैं.  

पृथ्वी दिवस कोट्स

1 - ''पृथ्वी हर आदमी की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त प्रदान करती है, लेकिन हर आदमी के लालच को नहीं."

Advertisement

- महात्मा गांधी

2 - ''मुझे गुस्सा तब आता है जब मैं बर्बादी देखती हूं. जब मैं देखती हूं कि लोग उन चीजों को फेंक रहे हैं जिनका हम उपयोग कर सकते हैं.''

Advertisement

- मदर टेरेसा

World Earth Day 2023: आज है विश्व पृथ्वी दिवस, पर्यावरण का ध्यान रखने के लिए ट्रिप के दौरान अपनाएं ये 5 टिप्स

Advertisement

3 - ''खुशी की पहली शर्तों में से एक यह है कि मनुष्य और प्रकृति के बीच की कड़ी ना टूटे.''

- लियो टॉल्स्टॉय

4 - ''जो चीज पृथ्वी को नरक जैसा महसूस कराती है वह हमारी अपेक्षा है कि इसे स्वर्ग जैसा महसूस होना चाहिए.''

Advertisement

- चक पालाह्न्युक

5 - ''सूर्योदय से पहले जंगल की सुंदरता से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं है."

-जॉर्ज वाशिंगटन कार्वर

शनिवार को देश में ईद मनाई जाएगी, बाजारों में दिखी रौनक

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Dhakka News : राहुल गांधी ने Pratap Sarangi के पास जाकर ऐसा क्या बोल दिया | Parliament