World Cancer Day 2021: 4 फरवरी को क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस? जानिए कितने प्रकार के होते हैं कैंसर

World Cancer Day 2021: दुनियाभर में आज विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जा रहा है. यह दिन हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
World Cancer Day 2021: हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है विश्वि कैंसर दिवस
नई दिल्ली:

World Cancer Day 2021: दुनियाभर में आज विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जा रहा है. यह दिन हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है. विश्व कैंसर दिवस 2021 की थीम (World Cancer Day 2021 Theme) 'आई एम एंड आई विल' (I Am and I Will) है. यह थीम साल 2019 से 2021 तक के लिए रखी गयी है, जो इस साल भी कायम है. विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2021) के जरिए दुनियाभर के लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक किया जाता है, क्योंकि यह एक ऐसी घातक बीमारी है, जिसके शुरुआती लक्षण सामने नहीं आते हैं. विश्व कैंसर दिवस पहली बार पेरिस में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) द्वारा 4 फरवरी को मनाया गया था और इसकी स्थापना की गई थी. 

विश्व कैंसर दिवस क्यों मनाया जाता है?
हर साल विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को मनाया जाता है. UICC का प्राथमिक उद्देश्य कैंसर पीड़ित व्यक्तियों की संख्या में कमी करना और इसके कारण होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना है. साथ ही लोगों में कैंसर के लक्षणों को पहचान पाने के लिए प्रयास करना, उनमें जागरुकता बढ़ाना, इस बीमारी को लेकर लोगों को शिक्षित करना, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों को दुनिया भर में इस बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार करना है.

World Cancer Day 2021: पुरुषों में होता है इन 4 कैंसर का सबसे अधिक खतरा, जानिए लक्षण और बचाव के तरीके

Advertisement

महिलाओं और पुरुषों को होता है इन कैंसर का अधिक खतरा

स्तन, कोलोरेक्टल, फेफड़े, सर्वाइकल, और थायराइड कैंसर महिलाओं में पाए जाने वाले सबसे आम प्रकार के कैंसर हैं. वहीं, पुरुषों में  फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और लिवर का कैंसर सबसे ज्यादा पाया जाता है. 

Advertisement

कैंसर के कारण
कैंसर के आम कारणों में धूम्रपान, तम्बाकू, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, खराब डाइट, एक्स-रे से निकली रेज़, सूरज से निकलने वाली यूवी रेज़, इंफेक्शन, फैमिली के जीन आदि होते हैं. 

Advertisement

कैंसर कितने प्रकार के होते हैं?
लगभग 100 से ज़्यादा प्रकार के कैंसर होते हैं. लेकिन सबसे आम स्किन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, ब्लैडर कैंसर, मेलानोमा, लिम्फोमा, किडनी कैंसर हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें
Topics mentioned in this article