यहां जानें कैसे पहुंच सकते हैं किताबों की दुनिया 'वर्ल्ड बुक फेयर', कहां से मिलेगी कितनी की टिकट

World Book Fair 2025 theme : इस पुस्तक मेले का उद्देश्य भारत की विविध भाषाओं, संस्कृतियों, और साहित्यिक धरोहर का जश्न मनाने के साथ संविधान के सिद्धांतों और मूल्यों को भी प्रस्तुत करना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
World book fair 2025 1 फरवरी से शुरू हो गया है, जो 9 फरवरी तक चलेगा.

World book Fair 2025 : किताबों से प्रेम करने वालों के लिए 'विश्व पुस्तक मेला' किसी उत्सव से कम नहीं है. इसमें पाठकों को अपनी मन पसंद किताबें और लेखकों से मिलने और सुनने का भी मौका मिलता है. जिससे उन्हें देश के ही नहीं बल्कि विश्व साहित्य से भी रूबरू होने का मौका मिलता है. इस साल का बुक फेयर बहुत खास है. क्योंकि साल 2025 वर्ल्ड बुक फेयर देश के गणतंत्र होने के 75 साल के जश्न को मना रहा है. इस पुस्तक मेले का उद्देश्य भारत की विविध भाषाओं, संस्कृतियों, और साहित्यिक धरोहर का जश्न मनाने के साथ संविधान के सिद्धांतों और मूल्यों को भी प्रस्तुत करना है. ऐसे में आइए जानते हैं किताबों की दुनिया में पहुंचने के लिए कहां से टिकट लें, यहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन कौन सा है और टाइमिंग क्या है. 

देहरादून से 40 किलो मीटर की दूरी पर बसे इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर एक बार जाने के बाद वापस आने का नहीं करेगा मन

विश्व पुस्तक मेले से जुड़ी जानकारी

विश्व पुस्तक मेला कब से कब तक - World Book Fair 2025 Location and Date

यह मेला प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 1 फरवरी से शुरू हो गया है, जो 9 फरवरी तक चलेगा. वर्ल्ड बुक फेयर सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 तक खुला रहेगा.

विश्व पुस्तक मेले का प्रवेश द्वार - Entrance gate to the world book fair

विश्व पुस्तक मेले का प्रवेश द्वार गेट नं 10 (मेट्रो स्टेशन के पास), गेट 4 (भैरों रोड), गेट नं 3 है. 

वहीं, प्रगति मैदान में लगे बुक फेयर तक पहुंचने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है. 

कहां से मिलेगी मेले की टिकट - Where can I get book fair tickets

पुस्तक मेले की ऑफलाइन टिकट सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध है.

ऑनलाइन टिकट आप राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की आधिकारिक वेबसाइट nbtindia.gov.in पर जाकर बुक कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि वर्ल्ड बुक फेयर की ऑनलाइन टिकट आईटीपीओ की वेबसाइट indiatradefair.com पर भी उपलब्ध है. यहां से भी आप टिकट खरीद सकते हैं. 

विश्व पुस्तक मेले की टिकट कीमत - World Book Fair 2025 Ticket Price

वयस्कों के लिए टिकट 20 रुपए है और बच्चों के लिए यह 10 रुपए है. वहीं, वर्ल्ड बुक फेयर में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स और सीनियर सिटीजन की इंट्री फ्री है. 

Advertisement

विश्व पुस्तक मेला 2025 में क्या है खास - What is special about World Book Fair 2025

थीम पवेलियन हॉल नंबर 5 में पुस्तक, चित्रों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत के गणतंत्र होने की कहानी और आदर्शों को प्रदर्शित किया जाएगा.

इंटरनेशनल फोकस पवेलियन हॉल नंबर 4 में 'रूस से आई किताबों' की प्रदर्शनी पुस्तक प्रेमियों को देखने को मिलेगी. यहां पर पाठक रूस के साहित्य और संस्कृति से रूबरू हो सकते हैं. 

Advertisement

ऑथर कॉर्नर हॉल नं 5 और लेखक मंच हॉल नं 2 में होगा. इन दोनों जगहों पर आप साहित्य चर्चाओं में शामिल हो सकेंगे.साथ ही प्रमुख लेखकों और अनुवादकों के साथ बातचीत भी कर सकेंगे. 

चिल्ड्रन पवेलियन हॉल नं 6 में होगा. यहां पर कथा कहानियों और कार्यशालाओं के माध्यम से युवा पाठकों को आकर्षित करने का काम किया जाएगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Viral Video: मातम में बदली Pola Festival की खुशियां, बेकाबू बैल ने 15 लोगों को कुचला! Sambhaji Nagar