World Bamboo Day 2024: हर साल 18 सितंबर के दिन विश्व बांस दिवस मनाया जाता है. विश्व बांस दिवस को मनाने का मकसद बांस की जरूरत और बांस के इस्तेमाल से पर्यावरण को होने वाले फायदों से लोगों को अवगत करवाना है. इस दिन को इसलिए भी मनाया जाता है ताकि बांस (Bamboo) को सही तरह से इस्तेमाल किया जाए और लोग इसके इस्तेमाल को लेकर जागरूक हो सकें. साल 2009 में बैंकॉक में हुए आठवें वर्ल्ड बैंबू कांग्रेस में वर्ल्ड बैंबू ऑर्गेनाइजेशन ने 18 सितंबर को विश्व बैंबू दिवस के रूप में घोषित किया था जिसके बाद से ही हर साल 18 सितंबर के दिन विश्व बैंबू दिवस मनाया जाने लगा. बांस दक्षिण एशियाई देशों में खूब इस्तेमाल किया जाता है और बांस की टहनी (Bamboo Shoots) को खानपान का हिस्सा भी बनाया जाता है. यहां जानिए बांस की टहनी यानी बैंबू शूट्स खाने पर सेहत को कौनसे फायदे मिलते हैं.
बैंबू शूट्स खाने के फायदे | Benefits Of Eating Bamboo Shoots
भारत के कई हिस्सों में बांस का उत्पादन होता है. असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, ओडिशा, कर्नाटक, झारखंड और नागलैंड में बांस की खेती होती है. बांस के अनगिनत फायदे देखते हुए इसे गरीबों की लकड़ी या ग्रीन गोल्ड भी कहा जाता है. साथ ही, इसे खाने पर सेहत दुरुस्त रहती है सो अलग. बैंबू शूट्स को पोषक तत्वों का पावरहाउस कहा जाता है. इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, फाइबर और खनिज होते हैं. साथ ही बैंबू शूट्स में लो फैट होता है. इन शूट्स में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं और ये विटामिन ए, बी6, ई, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पौटेशियम, फॉस्फोरस, कॉपर और जिंक समेत मैंग्नीज के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं.
बैंबू शूट्स खाने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनती है. इन शूट्स को खाने पर शरीर जल्दी-जल्दी रोगों का शिकार नहीं बनता है.
पौटेशियम और फॉस्फोरस के अच्छे स्त्रोत होने के चलते हड्डियों (Bones) को मजबूत बनाने में भी बांस की टहनी के फायदे दिखते हैं.
शरीर को डिटॉक्स करने के लिए भी बैंबू शूट खाया जा सकता है. बैंबू शूट एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है और सेल्स ग्रोथ में फायदा देता है.
बैंबू शूट्स के सेवन से त्वचा की कसावट बढ़ने लगती है. इन शूट्स में सिलिका कंटेंट होता है और जो कोलाजान और इलास्टिन सिंथेसिस में मदद करने वाले जरूरी अमीनो एसिड्स के लेवल को बढ़ाता है. कोलाजन प्रोडक्शन बढ़ने पर स्किन का हाइड्रेशन भी बढ़ता है और त्वचा का टेक्सचर मुलायम होने लगता है.
घट सकता है वजनपोषक तत्वों से भरपूर बैंबू शूट्स में फाइबर की भी भरपूर मात्रा होती है. फाइबर के सेवन से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और ओवरईटिंग की संभावना कम होने लगती है. ऐसे में वजन कम करने के लिए भी बैंबू शूट्स खाए जा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Career Counselor ने बताया PTM में माता-पिता को पैरेंट्स से कौनसे सवाल जरूर पूछने चाहिए | NDTV India