क्या आप वर्किंग पेरेंट्स हैं और बच्चों के लिए नहीं निकाल पा रहे हैं समय, तो इन टिप्स को अपनाइए

Parenting tips : कामकाज के साथ बच्चों की देखभाल और एक अच्छी परवरिश देना भी उतना ही जरूरी है. क्योंकि उनका भविष्य आपके हाथ में ही होता है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
Child care : काम के बाद बच्चे ने दिन भर क्या किया इसके बारे में पता लगाएं.

Parenting tips : मां बाप बनने के बाद बच्चे की अच्छी परवरिश करना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. क्योंकि उसपर ही उनका भविष्य टिका होता है. ऐसे में आप उनकी पालन पोषण में किसी तरह की कोताही ना करें. आजकल वर्किंग पेरेंट्स (Working parents) होने के नाते बच्चों के लिए समय नहीं निकल पाते हैं, जिसके कारण उनमें एकाकीपन की समस्या देखने को मिल रही है. ऐसे में यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताए जा रहे हैं जिनकी मदद से वर्किंग पेरेंट्स अपने कामकाज के साथ बच्चे की देखभाल (child care) भी कर सकेंगे.

वर्किंग पेरेंट्स के लिए टिप्स

- अगर आप एक वर्किंग पेरेंट हैं तो आपको अपने बच्चे को इस स्थिति के बारे में समझाना चाहिए. उन्हें बताएं की आपका काम करना कितना जरूरी है. उसकी अहमियत जानकर वह आपके करीब आएंगे. ये सब बातें करने से और उन्हें समय देने से बच्चा आपके करीब आएगा. फिर उसे ऐसा नहीं लगेगा आप उसे अकेला कर रहे हैं.

- कोशिश करें कि आप काम समय से खत्म कर लें ताकि बच्चे के साथ समय बिता सकें. उनकी बातें सुन सकें. दिनभर उन्होंने क्या किया, क्या खाया सबकी जानकारी लीजिए. उनकी हॉबी के बारे में भी जानने की कोशिश करें जिससे आप उन्हें उसकी अलग क्लॉस दिला सकें. आप उनके साथ सुबह उठकर टहलने के लिए जा सकते हैं. इससे उनका स्वास्थ्य भी अच्छा होगा और आप समय भी एक दूसरे के साथ बिता पाएंगे.

- बच्चों की एक्टिवीटीज पर जरूर ध्यान दीजिए. अगर वह अचानक से गुस्सा हो जाए, चिड़चिड़ा जाए या चुप हो गया है तो उसके बारे में पता लगाने की कोशिश करें. उनसे बात करें कि कोई परेशानी तो नहीं है. असल वजह जानने का प्रयास करें.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

 

Featured Video Of The Day
BSP Chief Mayawati ने दी K Armstrong को श्रद्धांजलि की CBI जांच की मांग | NDTV India
Topics mentioned in this article