विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

International Women's Day 2024: वुमन्स डे पर अपनी साथी महिलाओं को भेजें ये मैसेज और कहें- हमें तुम पर गर्व है

International women's day 2024 : तमाम दफ्तरों और बाकी जगहों पर इस महिला दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है. कई महिलाओं को इस दिन गिफ्ट या अवॉर्ड्स भी दिए जाते हैं. ऐसे में महिला दिवस पर आप इन खास संदेशों के साथ अपने साथी महिलाओं को हैपी वूमेंस डे विश कर सकते हैं.

International Women's Day 2024: वुमन्स डे पर अपनी साथी महिलाओं को भेजें ये मैसेज और कहें- हमें तुम पर गर्व है
Womens Day 2024 : महिला दिवस पर भेजें ये विशेज.

International Women's Day 2024 Wishes: हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमन्स डे (International Women's Day) मनाया जाता है. ये एक ऐसा दिन है, जिसमें महिलाओं की तमाम चीजों को सेलिब्रेट किया जाता है और उनकी उपलब्धियों को भी लोग याद करते हैं. साथ ही ये दिन दुनियाभर को ये मैसेज भी देने का काम करता है कि अब लैंगिक भेदभाव (Gender Discrimination) से हमें ऊपर उठकर सोचना चाहिए और कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए. तमाम दफ्तरों और बाकी जगहों पर इस महिला दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है. कई महिलाओं को इस दिन गिफ्ट या अवॉर्ड्स (Awards) भी दिए जाते हैं. महिलाओं को लेकर कई महान लोगों ने महान बातें कहीं हैं, इन्हीं कोट्स को आज हम आपको बता रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

1. "एक महिला एक टी बैग की तरह होती है- आप ये नहीं बता सकते कि वो कितनी मजबूत है जब तक आप उसे गर्म पानी में नहीं डालते..." - एलेनोर रोसवैल्ट

2. “महिलाओं को अभी भी ये सीखना बाकी है कि कोई भी आपको ताकत नहीं देता है. तुम बस इसे ले लो” - रोज़ीन बर्र

3. "आवाज के साथ महिला, परिभाषा के मुताबिक, एक मजबूत महिला है..." – मेलिंडा गेट्स

4. “महिलाएं समाज की वास्तविक निर्माता हैं।” - हैरियट बीचर स्टोव

5. "कोई भी देश कभी भी वास्तव में विकसित नहीं हो सकता है यदि वह अपनी महिलाओं की क्षमता को दबा देता है और अपने आधे नागरिकों के योगदान से खुद को वंचित कर देता है." - मिशेल ओबामा
6. "किसी भी महिला के लिए सबसे अच्छी सुरक्षा साहस है..." - एलिजाबेथ कैडी स्टैंटन

Latest and Breaking News on NDTV

7. "समाज को बदलने का सबसे तेज तरीका दुनिया की महिलाओं को संगठित करना है." – चार्ल्स मलिक

8. "महिलाएं दुनिया में प्रतिभा का सबसे बड़ा अप्रयुक्त भंडार हैं..." - हिलेरी क्लिंटन

9. "एक महिला जो अपनी कीमत जानती है वह खुद की किसी अन्य महिला के मुकाबले तुलना नहीं करती बल्कि मजबूत, शांत और आत्मविश्वास से भरी रहती है.." - औलीक आइस

10. उसके साथ खिलवाड़ मत करो, वह डैफोडिल की तरह नाजुक नहीं है, वह डायनामाइट की तरह नाजुक है... - अमित कलंत्री, शब्दों का खजाना

11. "समानता के लिए महिलाओं के संघर्ष की कहानी किसी एक नारीवादी या किसी एक संगठन की नहीं बल्कि उन सभी के सामूहिक प्रयासों की है जो मानवाधिकारों की परवाह करते हैं..." - ग्लोरिया स्टीनम

आप भी कर सकते हैं विश


अब अगर आप भी इस महिला दिवस पर अपनी किसी दोस्त, अपनी बहन या फिर किसी भी महिला साथी को विश करना चाहते हैं तो आप इनमें से कोई एक कोट उन्हें भेज सकते हैं, जिससे उनका दिन बन जाएगा और उन्हें लगेगा कि आप उनका और हर महिला का सम्मान करते हैं. इसके अलावा उन्हें कोई ऐसी कहानी भी सुना सकते हैं, जिनमें किसी महिला ने ये साबित किया हो कि वो समाज का एक जरूरी हिस्सा हैं और वो सब कुछ कर सकती हैं, जो बाकी लोग कर सकते हैं.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com