Winter Trends: शॉल के साथ इस तरह करें साड़ी को स्टाइल, ना लगेगी ठंड और ना फैशन से होगा समझौता 

Winter Fashion: सर्दियों में पहनना चाहती हैं साड़ी लेकिन जाड़े का है डर तो यहां जान लीजिए कमाल के टिप्स. इस तरह साड़ी स्टाइल करेंगी तो नहीं लगेगी ठंड. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Saree in Winters: इस तरह सर्दियों में पहनी जा सकती है साड़ी. 

Fashion: जब कुछ ट्रेडिशनल पहनने का मौका आता है तो साड़ी पहनने का ही मन करता है. साड़ी किसी बेसिक फंक्शन में भी पहनी जा सकती है और शादी समारोह में भी. लेकिन, साड़ी (Saree) पहनने में दिक्कत महसूस होती है सर्दियों के मौसम में. कमर, पीठ और आमतौर पर हाथ भी साड़ी से खुले रहते हैं जिससे ठंड लगने लगती है. ऐसे में साड़ी पहनना सही चुनाव नहीं लगता. रही बात साड़ी के साथ स्वेटर या शॉल (Shawl) ओड़ने की तो वो बोरिंग लगने लगता है. पर आप शॉल को बेहद फैशनेबल लेकिन समझदारी वाले तरीके से ओड़ेंगी तो साड़ी में आपको ठंड भी नहीं लगेगी और आप स्टाइलिश लगेंगी सो अलग. यहां जानिए किन-किन तरीकों से शॉल को साड़ी के साथ लिया जा सकता है. 

सर्दियों में साड़ी को कैसे स्टाइल करें | How To Style Saree In Winters 

केप शॉल 

साड़ी को शॉल के साथ स्टाइल करने का एक तरीका है शॉल को केप (Cape) की तरह ओड़ना. इसके लिए सबसे पहले तो साड़ी को आम तरीके से बांध लीजिए. अब शॉल को कंधों पर ओड़ें. शॉल साड़ी के रंग से मेल खाती हुई हो तो ज्यादा अच्छा है. ध्यान रहे शॉल आप दोनों तरफ से बराबर लें. इसके बाद शॉल को आगे की तरफ से कोई पिन या ब्रोच से जोड़ लें. नीचे दी गई वीडियो से आइडिया लें. बस, बन गई आपकी केप शॉल. इससे आपकी पीठ, कमर, पेट और हाथ सभी ढके रहेंगे और ठंड भी कम लगेगी. 

Advertisement
वन साइड शॉल 

शॉल लेने का एक तरीका यह भी है कि इसे एक कंधे पर ही टांग लिया जाए. सबसे पहले तो आपको साड़ी का पल्लू हाथ पर लटकाकर साड़ी बांधनी होगी जिससे एक हाथ साड़ी से ही कवर हो जाए. दूसर हाथ को ढकने के लिए शॉल को कंधे पर टांग लें. इस लुक (Saree Look) के लिए भारी शॉल ली जा सकती है. इसके अलावा शॉल कढ़ाई वाली वेलवेट की होगी तो ज्यादा खूबसूरत दिखेगी. 

Advertisement
जैकेट शॉल 


साड़ी के साथ पहनने के लिए आपके पास कोई जैकेट वगैरह ना हो तो आप शॉल को ही जैकेट की तरह पहन सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले शॉल को बिस्तर पर बिछाएं. इसके बाद शॉल का एक किनारा लें और शॉल के सेंटर तक लाकर एक गांठ लगा लें. अब दूसरा किनारा लें और शॉल के सेंटर तक लाकर पहली वाली गांठ के ऊपर ही गांठ लगाएं. आपको दिखेगा कि शॉल में 2 बड़े गड्ढे बन गए हैं जो हाथ में घुस सकते हैं. शॉल को उठाएं और दोनों गड्ढों में हाथ घुसा लें. तैयार है आपकी शॉल जैकेट. इसे साड़ी के ऊपर स्टाइल से पहनकर निकलें. 

Advertisement

शॉल का पल्ला 


सर्दी में खुद को गर्म रखने का यह भी एक अच्छा तरीका है. साड़ी को लपेटें लेकिन पल्ले को सीधे हाथ पर रखने की बजाय पीछे से घुमाकर उल्टे हाथ पर ही टांग लें जैसे बंगाली साड़ी में टांगते हैं, लेकिन सामने की तरफ से पल्ला लिए बिना. अब साड़ी से मेल खाती या कोंट्रास्ट रंग की कोई शॉल लें, इसे बिल्कुल साड़ी की ही तरह कमर में ठूंसकर  मोड़ें और पल्ला ले लें. इससे आप शॉल से गर्माहट महसूस करेंगी और बेहद अलग भी दिखेंगी. 

Advertisement

Christmas Day 2022: इन 7 सेलेब्स से इंस्पायर होकर आप भी चुन सकती हैं अपना क्रिस्मस लुक, ये आउटफिट्स हैं परफेक्ट 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article