Fashion Trends 2023: डेनिम, लेदर और पफ्फर जैकेट्स तक ये हैं इस साल के विटंर ट्रेंड्स 

Jacket Trends: इस साल सर्दियों में एक से बढ़कर एक जैकेट्स ट्रेंड में देखने को मिल रहे हैं. इन्हें आप भी अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Winter Fashion Trends 2023: ये हैं इस साल के लेटेस्ट और ट्रेंडिंग जैकेट्स. 

Fashion: गर्मियों में आप चाहे कितने ही स्टालिश कपड़े पहन लें लेकिन सर्दियों के फैशन की बात ही अलग होती है. चाहे लोंग कोट्स हों यो लेदर और डेनिम के जैकेट्स, सिंपल से आउटफिट्स भी इन जैकेट्स (Jackets) से क्लासी लगने लगते हैं. यह मौसम फैशन स्टेटमेंट बनाने का होता है. जैसे-जैसे हम साल के अंत की तरफ बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे ही एक से बढ़कर एक जैकेट्स लेटेस्ट ट्रेंड में आते दिख रहे हैं. अब जल्द ही क्रिस्मस और नया साल भी आने ही वाला है और ऐसे मौके पर तो हर दिन ही फेस्टिव वाइब देता है, तो भला आपका फैशन क्यों किसी से कम रहे. यहां देखिए इस साल के विंटर फैशन (Winter Fashion) में कौन-कौनसे जैकेट्स लेटेस्ट ट्रेंड्स में हैं जिन्हें आप भी स्टाइलिश दिखने के लिए अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं. 

सर्दियों की बेजान त्वचा में जान भर देंगे ये 4 फेस पैक्स, इस तरह बनाकर लगा सकती हैं आप

विंटर फैशन ट्रेंड में लेटेस्ट जैकेंट्स | Latest Jackets In Winter Fashion Trends 

बोम्बर जैकेट्स 

कूल गर्ल अप्रूव्ड इस जैकेट को अलग-अलग आउटफिट्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है. बॉम्बर जैकेट्स (Bomber Jackets) पतले होते हैं जो लेयरिंग के लिए परफेक्ट हैं. इन्हें आप अपने पतले-मोटे स्वेटर्स के ऊपर पहन सकती हैं. ये ज्यादातर नायलोन, स्वेड या लेदर के होते हैं और इनसे बेसिक आउफिट भी कूल दिखने लगता है. 

बाल बढ़ाने के लिए इस तरह लगाना शुरू कर दिया नारियल का दूध, तो घुटनों तक लहराने लगेंगे केश 

डेनिम जैकेट 

डेनिम सालोंसाल पहनने वाला मटीरियल है. सर्दियों में लेयरिंग के लिए डेनिम जैकेट परफेक्ट होता है. इसे स्वेटर्स के ऊपर या ड्रेसेस और कुरते के साथ भी पहना जा सकता है. डेनिम जैकेट (Denim Jacket) स्पॉटलाइट अपनी तरफ करने के लिए बेहद अच्छा है. 

Advertisement
पफ्फर जैकेट 

लेटेस्ट ट्रेंड्रस में पफ्फर जैकेट खूब देखने को मिल रहा है. ये मोटा और गर्म जैकेट होता है जिसे हल्के-पतले स्वेटर के साथ पहना जा सकता है. ड्रेसेस के साथ भी पफ्फर जैकेट पहना जा सकता है. इससे सोफिस्टिकेटेड और स्टाइलिश लुक आता है. 

Advertisement
लेदर जैकेट

लेदर जैकेट्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड्स नहीं होते. लेदर ठंडे मौसम के लिए परफेक्ट मटीरियल होता है. यह गर्म होता है और देखने में एलिवेटेड लुक देता है. लेदर जैकेट पार्टी और कैजुअल दोनों ही ऑकेजन के लिए अच्छा है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?
Topics mentioned in this article