Navratri 2024 : पत्नी को ये 4 जरूरी बातें जरूर सीखनी चाहिए देवी दुर्गा से

आज हम इस लेख में मां दुर्गा से किन 4 बातों का महिलाओं को अनुसरण करना चाहिए, इसके बारे में बताएंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूसरों को सम्मान देना सिखाती हैं लेकिन खुद के आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए वो भी बताती हैं.

Devi Durga significance : देवी पार्वती (godess parvati) मां दुर्गा का ही रूप हैं. यह मां के सबसे प्रचलित स्वरूप है. मां के इस रूप से महिलाएं बहुत लगाव महसूस करती हैं. इसकी वजह है मां के स्नेह, शक्ति, दया, वातसल्य, धैर्य, निर्भय जैसे गुण. इससे जुड़ी कहानियों में महिलाओं को बहुत रुचि होती है. आज इस लेख में मां दुर्गा से किन 4 बातों का महिलाओं को अनुसरण करना चाहिए, इसके बारे में बताएंगे.  फिटनेस एक्सपर्ट्स का दावा चाहिए 28 इंच की कमर तो पीना शुरू करिए यह पानी

देवी दुर्गा के गुण

धैर्यवान

देवी पार्वती का रूप हमें धैर्य सिखाता है.अगर इसे अलग नजरिए से देखा जाए, तो समझ आता है कि महादेव और माता के संबंध में धैर्य व शांति की नींव मां पर्वती के कारण ही बनी हुई थी. रिश्ते को चलाने के लिए धैर्य बहुत जरूरी है. पत्नियों को मां के इस रूप का अनुसरण जरूर करना चाहिए.

साहसी

मां दुर्गा निर्भय होना सिखाती हूं. देवी दुर्गा हमें अपने डर से लड़ना और साहसी होना सिखाती हैं. चाहे पति हो, बच्चे या फिर कोई रिश्तेदार या बाहरी व्यक्ति, किसी के भी गलत व्यवहार को न सहना सिखाती हैं.

स्नेह और वात्सल्य

स्नेह और वात्सल्य भी मां का रूप सिखाता है. ये दो भाव महिलाओं के लिए कमजोरी नहीं बल्कि ताकत हैं. आपको बता दें कि मां दुर्गा शत्रुओं का विनाश करती हैं तो उनके हृदय में ममता का भाव भी रहता है.

आत्मसम्मान से न करें समझौता

दूसरों को सम्मान देना सिखाती हैं, लेकिन खुद के आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए, वो भी बताती हैं. कई बार महिलाएं दुसरों को प्राथमिकता देने में खुद का मान-सम्मान भूल जाती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गोली से बचाने वाले 'कमांडो' के लिए ट्रंप ने खोला दिल, बनाया सीक्रेट सर्विस का मुखिया
Topics mentioned in this article