शादी और बच्चे होने के बाद भी क्यों जरूरी है सोलो ट्रेवल, जानिए महिलाओं के लिए Solo Trips के फायदे 

Solo Travel: महिलाओं को सोलो ट्रेवल करने से पहले हजार बार सोचना पड़ता है, वहीं शादी और बच्चे हो जाएं तो मन से सोलो ट्रेवलिंग का ख्याल ही निकल जाता है. लेकिन, सोलो ट्रिप्स महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Solo Trips Benefits: यहां जानिए क्यों महिलाओं को करनी चाहिए सोलो ट्रेवलिंग.         

Travel: अक्सर ही महिलाओं को यह कहते सुना जाता है कि जब शादी नहीं हुई थी तो वे यहां घूमा करती थीं, वहां जाया करती थीं और अपनी जिंदगी को एंजॉय करती थीं. लेकिन, शादी और बच्चों के बाद हर ट्रिप या तो परिवार के साथ होती है या फिर सिर्फ पति के साथ. लेकिन, जितना अविवाहित महिलाओं के लिए अकेले घूमना-फिरना फायदेमंद होता है उससे कही ज्यादा विवाहित औरतें सोलो ट्रेवलिंग (Solo Travelling) का फायदा उठा सकती हैं. असल में सोलो ट्रेवलिंग से ना सिर्फ आप अपने लिए अलग समय निकाल पाती हैं बल्कि इससे आपका कोंफिडेंस बढ़ता है और आपकी मेंटल हेल्थ भी बेहतर रह सकती है. यहां जानिए शादी और बच्चे हो जाने के बाद अकेले ट्रेवल करना महिलाओं के लिए किस-किस तरह से फायदेमंद होता है और क्यों महिलाओं को सोलो ट्रेवल करना चाहिए. 

बच्चे को होता है सेल्फ डाउट और खुद को समझता है सबसे कमतर, तो पैरेंट्स इन 4 तरीकों से बढ़ाएं उसका कोंफिडेंस 

शादी के बाद महिलाओं के लिए सोलो ट्रेवल के फायदे 

मिलता है स्पेस 

अक्सर ही पुरुषों को यह कहते सुना जाता है कि उन्हें स्पेस चाहिए. यह शादी से पहले और शादी के बाद भी कहा जाता है कि रिश्ते में थोड़ा-बहुत स्पेस होना जरूरी है. ऐसे में महिलाओं को भी इस स्पेस की जरूरत होती है. हर समय बच्चों या पति के बारे में सोचने के बजाय महिलाओं को कभी-कभी अपने बारे में सोचने की भी जरूरत होती है. अपनी मनपसंद की किसी जगह पर अकेले घूमकर महिलाओं को यह स्पेस मिल सकता है. साथ ही, कुछ नया अनुभव करने को मिलता है सो अलग. 

Advertisement
मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी 

सोलो ट्रेवल करना मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. खासतौर से विवाहित और मां बन चुकीं महिलाओं के लिए यह जरूरी भी है. कई बार महिलाओं को सिर्फ खुद के साथ बैठकर बात करने की जरूरत होती है, खुद को समझने की जरूरत होती है और खुद को जानने की जरूरत होती है जोकि सोलो ट्रेवल के माध्यम से हो सकता है. 

Advertisement
बढ़ता है आत्मविश्वास 

महिलाएं अपना आत्मविश्वास (Self Confidence) बढ़ाने के लिए भी सोलो ट्रेवल कर सकती हैं. कई बार शादी के बाद ऐसा लगने लगता है कि पति पर निर्भरता बढ़ गई है. कहीं आना-जाना हो या कोई ट्रिप प्लान करनी हो, सबकुछ धीरे-धीरे पति के भरोसे होने लगता है. ऐसे में खुद पर निर्भरता बढ़ाने के लिए सोलो ट्रेवल किया जा सकता है. इससे अपना खोया हुआ सेल्फ कोंफिडेंस लौट आता है और जीवन के नए पहलुओं के बारे में समझदारी बढ़ती है सो अलग. 

Advertisement
मिलता है खुद को जानने का मौका 

अक्सर ही शादी के बाद और खासकर बच्चे हो जाने के बाद महिलाओं को लगने लगता है कि खुद को उन्होंने कहीं खो दिया है. ऐसे में खुद को फिर से पाने के लिए या अपने खोए हुए सेल्फ से फिर से रूबरू होने के लिए सोलो ट्रेवल किया जा सकता है. यह आपकी पर्सनल ग्रोथ के लिए भी अच्छा होता है. 

Advertisement
अपनी शक्तियों का चलता है पता 

व्यक्ति जब अकेले होता है तो उसे समझ आता है कि ऐसे कितने ही काम हैं जिन्हें वह अकेला कर सकता है, आमतौर पर यह वही काम होते हैं जिनके लिए वह इससे पहले किसी और का सहारा लेता था. इसी तरह जब महिलाएं सोलो ट्रेवल पर निकलती हैं तो उन्हें अपने बारे में भी बहुत कुछ समझ आने लगता है. यह भी पता चलता है कि वे किन-किन कामों को करने में सक्षम हैं और उनमें कौन-कौनसे ऐसे गुण हैं जिनसे वे अबतक अंजान थीं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दिल्ली में, मंत्रिमंडल की तस्वीर तय होगी
Topics mentioned in this article