शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर खाएं गेहूं की बजाय इस आटे की रोटी

आपको अपनी डाइट में गेहूं की बजाय बाजरे की रोटी का सेवन करना चाहिए. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आगे आपको आर्टिकल में बता रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाजरे में मौजूद पोषक तत्व दिल की सेहत को बेहतर करने में भी मदद करता है.

Uric acid control tips : शरीर में यूरिक एसिड लेवल बढ़ने पर जोड़ों में दर्द, किडनी स्टोन (kidney stone), हाई ब्लड प्रेशर (high bp), हार्ट डिजीज, गाउट, अर्थराइटिस और हार्ट अटैक (Heart attack) जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपका यूरिक एसिड न बढ़े अपने खानपान का विशेष ख्याल रखें. इसके लिए आपको अपनी डाइट (Healthy diet tips) में गेहूं की बजाय बाजरे की रोटी का सेवन करना चाहिए. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आगे आर्टिकल में आपको पता लग जाएगा...

सर्दियों में जरूर खाएं यह हरी सब्जियां, Bad cholesterol को मिनटों में कर देगा बाहर

क्यों खानी चाहिए यूरिक एसिड में बाजरे की रोटी - Why should one eat millet bread in uric acid

प्यूरीन की मात्रा होती है कम

दरअसल, बाजरे में प्यूरीन (purines) की मात्रा कम होती है, जो यूरिक एसिड के उत्पादन को कम करने में सहायक होता है.इसके अलावा बाजरा शरीर को डिटॉक्स करता है, जिससे यूरिक एसिड को फ्लश आउट करने में मदद मिलती है.

जौ और चने का आटा भी है बेस्ट

इसके अलावा, आप जौ (Oats) या चने के आटे का भी सेवन कर सकते हैं, क्योंकि इनमें भी यूरिक एसिड लेवल को बढ़ाने वाले प्यूरीन (purines) की मात्रा कम होती है. इन आटे से बनी रोटियां यूरिक एसिड से बचने के लिए एक हेल्दी ऑप्शन हो सकती हैं.

Advertisement

फाइबर की मात्रा होती है अच्छी

वहीं, बाजरे में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो आपके पाचन तंत्र को भी हेल्दी रखता है जिससे कब्ज की समस्या नहीं होती है.

Advertisement

हार्ट हेल्थ के लिए है बेस्ट - 

बाजरे में मौजूद पोषक तत्व दिल की सेहत को बेहतर करने में भी मदद करता है. यह ब्लड शुगर लेवल को सुधारने में भी मदद करता है. क्योंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम होता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Cyber Fraud: Mobile पर Photo Download करते ही खाता खाली | Jabalpur
Topics mentioned in this article