आखिर बच्चा माता-पिता की गलत आदतें क्यों करता है कॉपी और किस तरह से सुधारें ऐसा होने पर

How kids copy parents’ behaviour : बच्चा आपको कॉपी करने लगा है और बात बात पर उल्टा बोलने या आपकी बातों को अनसुना करने लगा है तो समझ जाइए आपकी परवरिश में कहीं गड़बड़ हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
kids imitate parents : बच्चा जब मां बाप की गलत चीजें सीखने लगता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बच्चा जब माता पिता की गलत आदतें करने लगे कॉपी.
तो इस तरह से सुधारें.
वरना बाद में आपको होगी मुश्किल.

Parenting Tips: अपने बच्चों को अच्छी सीख देने और उन्हें एक अच्छा इंसान बनाने के लिए पेरेंट्स (Parents) तमाम तरह की कोशिश करते हैं. इसके लिए बच्चों के सामने अच्छी चीजें बोली जाती हैं और उन्हें सिखाया जाता है कि लोगों के साथ कैसे व्यवहार (Behaviour) करना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चे अपने पेरेंट्स से ही कई ऐसी चीजें सीख लेते हैं जो ठीक नहीं होती हैं. भले ही आप उन्हें किसी अच्छे लड़कों वाले ग्रुप में रखते हों, लेकिन परिवार में जो चीजें होती हैं उनसे बच्चे काफी कुछ सीख लेते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी नेगेटिव (Negativity) चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बच्चे अपने पेरेंट्स से सीखते हैं.

बात करने का तरीका


बच्चे हमेशा अपने माता-पिता को ऑब्जर्व करते हैं, आप कैसे बात करते हैं उसी पर कई बार ये भी निर्भर करता है कि आपका बच्चा कैसी बात करेगा. अगर आप नेगेटिव बातें करते हैं या फिर गाली-गलौच करते हैं तो आपके बच्चे इसे दिमाग में बिठा लेते हैं और बाकी लोगों के साथ उनका भी व्यवहार ऐसा हो सकता है.

भावनात्मक व्यवहार


पेरेंट्स अगर किसी भी चीज को हल्के में लेते हैं और भावनात्मक तौर पर ठीक नहीं हैं तो इसका असर बच्चों पर भी पड़ सकता है. अगर आपके दिल में किसी के लिए करुणा नहीं है, या फिर आप दूसरों से प्यार करने की बजाय काफी रूडली बात करते हैं तो ऐसा ही व्यवहार बच्चे का भी हो सकता है.

Advertisement

गुस्सा और चिड़चिड़ाहट


अगर पेरेंट्स अक्सर गुस्से में रहते हैं या फिर चिड़चिड़े रहते हैं तो हो सकता है कि बच्चों में भी यही गुण आएं, क्योंकि वो भी चीजों को उसी तरह से देखने लगते हैं. इसलिए बच्चों के सामने हमेशा प्यार से बात करनी चाहिए और अपनी फ्रस्ट्रेशन नहीं निकालनी चाहिए. आप दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, इसका असर भी आपके बच्चों पर पड़ता है.

Advertisement

फोन या टीवी की लत


आजकल सबसे बड़ी समस्या स्क्रीन टाइम की हो गई है, बच्चे दिन में 8 से 10 घंटे तक स्क्रीन पर रहते हैं. फिर चाहे वो टीवी हो या फिर फोन या लैपटॉप... दिनभर सिर्फ गैजेट्स के साथ ही रहते हैं. ये आदत भी बच्चों को पेरेंट्स से पड़ सकती है. यानी अगर आप भी 24 घंटे फोन में लगे रहते हैं तो बच्चे भी इसे अडॉप्ट करेंगे.

Advertisement

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: क्यों खास है बैसरन घाटी? जहां लाखों सैलानी हर साल जाते हैं | NDTV India
Topics mentioned in this article