Facial कराने के बाद क्यों नहीं इस्तेमाल करते हैं फेसवॉश और साबुन? जान लीजिए इसका कारण

Skin care tips : फेशियल कराने के बाद 24 घंटे तक साबुन और फेसवॉश का इस्तेमाल ना करने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट क्यों कहती है कभी आपने सोचा है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Facia कराने के 24 घंटे तक आपको धूप के संपर्क में भी आने से बचना चाहिए.

facial care tips : लोग खूबसूरत लगने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं पार्लर जाकर जिसमें से कुछ बेसिक हैं, जैसे- क्लीनअप, फेशियल, मसाज और ब्लीच. महिलाएं तो इसे कराती ही हैं. ये सारे ट्रीटमेंट लेने के बाद ब्यूटी एक्सपर्ट आपको एक बात जरूर कहती होगी की 24 घंटे तक साबुन और फेसवॉश का इस्तेमाल ना करें फेस पर. ऐसा वो क्यों कहती हैं इस बारे में आपके मन में सवाल जरूर उठता होगा. आज इसी प्रश्न का उत्तर लेकर हम आए हैं इस आर्टिकल में. तो चलिए जानते हैं हमें ये एहतियात बरतने की सलाह क्यों दी जाती है.

फेशियल कराने के बाद क्यों नहीं लगाते साबुन

  •  असल में ब्यूटी एक्सपर्ट ऐसा इसलिए कहती हैं क्योंकि जब आप फेशियल कराते हैं तो उसमें कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है आपकी स्किन को ध्यान में रखकर. जिन्हें अवशोषित होने में 24 घंटे का समय लगता है. इसके बाद ही आपके चेहरे पर ग्लो आता है. ऐसे में अगर आप साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल कर लेते हैं तो वह अच्छे ढ़ंग से ऑब्जर्व नहीं हो पाएगा, इसलिए फेशियल कराने के बाद ऐसा करने से मना किया जाता है.

फेशियल कराने के बाद क्या ना करें

  • फेशियल कराने के 24 घंटे तक आपको धूप के संपर्क में भी आने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे आपके फेस पर लगाए गए प्रोडक्ट रिएक्ट कर सकते हैं. जिससे फेस पर लाल चकत्ते, रैशेज जैसी परेशानी नजर आ सकती है. 

  • फेशियल कराने के 24 घंटे तक आप किसी तरह का मेकअप भी ना अप्लाई करें. क्योंकि फेशियल के बाद स्किन बहुत ज्यादा सेंसटिव होती है ऐसे में आपको ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए.

  • वहीं, फेशियल करान के बाद आप चेहरे को बार-बार हाथ भी ना लगाएं. ऐसा करने से स्किन डैमेज हो जाती है. इससे ओपन पोर्स में गंदगी जमा हो जाएगी जिससे स्किन में रिएक्शन हो सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित ने साथ दिए पोज, अलग-अलग फिल्‍म के प्रमोशन में हैं व्‍यस्‍त 

Featured Video Of The Day
Canada में Hindu Mandir पर Attack को लेकर S Jaishankar की कड़ी प्रतिक्रिया, Khalistani पर क्या बोले?
Topics mentioned in this article