जानवरों को क्यों नहीं पड़ती दांत की सफाई की जरूरत, कारण जान चौक जाएंगे आप

How do animals clean their teeth? : आज का हमारा यह आर्टिकल जानवर दांत की सफाई कैसे करते हैं, इस पर ही है. जिससे आपके मन में जानवरों की डेंटल केयर की मन की जिज्ञासा शांत हो सकती है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानवर इंसानों की तरह प्रोसेस्ड फूड या फिर मीठे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करते हैं.

Animal teeth cleaning tips : अगर हम एक दिन ब्रश करना स्किप कर दें तो मुंह से बदबू आने लगती है या फिर दांत पर पीली परत जम जाती है. यहां तक ओरल हाईजीन का ख्याल न रखने पर दांतों में सड़न भी शुरू हो जाती है. लेकिन जानवर तो ब्रश नहीं करते हैं; फिर उनके दांत कैसे मजबूत, सफेद और चमकदार बने रहते हैं. आपके मन भी यह सवाल जरूर उठता होगा, तो आज का हमारा आर्टिकल जानवर दांत की सफाई कैसे करते हैं, इस पर ही है. आइए जानते हैं जानवरों की डेंटल केयर रूटीन...

बच्चे की स्मार्टफोन की लत से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 तरीके 1 महीने में दूरी बना लेगा फोन से

कैसे करते हैं जानवर अपने दांत की सफाई - How do animals clean their teeth?

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार, जानवर या तो शाकाहारी या मांसाहारी या दोनों होते हैं, और फाइबर से भरपूर कच्चे भोजन पर जीवित रहते हैं, जिसे पचाने के लिए बहुत चबाने की जरूर होती है, जिससे उनके दांत प्राकृतिक रूप से साफ हो जाते है. 

इतना ही नहीं कई जानवर बड़ी खुराक के बाद हड्डियां, घास की लकड़ी आदि भी चबाते हैं, जिससे उनके दांतों की सफाई अपने आप हो जाती है. 

इसके अलावा जानवर अपने भोजन में पेड़ों की छाल को भी शामिल कर लेते हैं जिसके औषधिय गुण उनके दांतों की नैचुरल तरीके से सफाई करते हैं. जिससे उनके दांतों में सड़न नहीं होती और न ही टूटते हैं. 

Advertisement

वहीं, जानवर इंसानों की तरह प्रोसेस्ड फूड या फिर मीठे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करते हैं. जिसके कारण भी उनके दांत मजबूत और चमकदार बने रहते हैं. 

सबसे जरूरी चीज जानवरों के दांत की संरचना इंसानों की तुलना में बहुत मजबूत होती है. उनकी बनावट इस प्रकार हुई है कि वे कठोर खाद्य पदार्थों को भी आसानी से दांतों से काट सकते हैं. यह संरचनात्मक मजबूती ही उनके सफेद मजबूत चमकदार दांत का राज हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Valentine's Day पर Delhi वालों ने Pyaar, Ishq और Mohabbat पर खोले दिल के राज | Connaught Place
Topics mentioned in this article