Tips for soft hand and beautiful hands : अधिकतर महिलाएं चेहरे का काफी ध्यान रखती हैं और स्किन केयर पर पूरा ध्यान देती हैं लेकिन हाथों को नजरअंदाज कर देती हैं. जबकि हाथों से दिन भर काम करने के कारण उन्हें स्किन केयर की ज्यादा जरूरत होती है. यही कारण है कि हाथों की खूबसूरती धीरे -धीरे कम होने लगती है. महिलाओं को पूरे दिन में कई बार बर्तन धोने (Washing utensils) से लेकर, कपड़े धोने और साफ सफाई के काम करने पड़ते हैं इन सभी कामों के कारण हाथों की स्किन रूखी और बेजान होने लगती है. इसके कारण हाथ की स्किन खराब होने लगती है समय से पहले ही वे बूढ़े नजर आने लगते हैं.
Pongal 2025 Rangoli Design: पोंगल पर घर को इस तरह करें डेकोरेट, बनाएं ये रंगोली
खासकर ठंड में मौसम में यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. ठंड के मौसम में ठंडे पानी में काम करने का असर हाथों के स्किन पर बहुत ज्यादा पड़ता है. यहां तक कि हाथों पर सूजन भी आ जाता है. हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखकर हाथों को लंबे समय तक खूबसूरत और जवां (Hand care in winter) बनाया रखा जा सकता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से ठंड के मौसम में हाथ बने रह सकते हैं सॉफ्ट और ब्यूटीफुल (Tips for soft hand and beautiful hands in winter ) ….
ठंड के मौसम में हाथों को सॉफ्ट और ब्यूटीफुल बनाए रखने के टिप्स - Tips for soft hand and beautiful hands in winter
ठंड के मौसम में हाथों के रूखे और बेजान होने का सबसे बड़ा कारण होता है बर्तन धोना. बर्तन धोने के लिए यूज किए जाने वाले डिश वॉशर में कैमिकल होता है, जिसका असर हाथों की स्किन पर पड़ता है. कोशिश करें SLS फ्री और महक वाले डिश वॉशर का यूज किया जाए. इससे हाथ कम रूखे होंगे. इसके साथ ही बार बार बर्तन धोने से भी बचना चाहिए. बार बार बर्तन धोने की जगह एक दिन में दो बार बर्तन धोने से भी हाथों की स्किन को नुकसान कम पहुंचेगा. बार-बार बर्तन धोने से स्किन को ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है. बर्तन साफ करने के तुरंत बाद हाथों पर अच्छी क्वालिटी के हैंडवॉश से साफ करें और माइश्चराइजर अप्लाई करें.
ठंड के मौसम में बर्तन साफ करने के लिए बहुत अधिक गर्म पानी के यूज से बचना चाहिए. गर्म पानी से हाथों के स्किन को ज्यादा नुकसान होता है और वे रूखे और कठोर हो सकते हैं. ठंडा पानी का भी यूज करना अच्छा नहीं होता है. बेहतर होगा कि बर्तन साफ करने के लिए गुनगुने पानी का यूज किया जाए.
रात के समय जब हम सोते हैं तो बॉडी खुद को रिपेयर करती है. इस समय स्किन भी रिपेयर होती है. इस प्रोसेस में हेल्प करने के लिए सोने से पहले हाथों पर अच्छी तरह से माइश्चराइजर अप्लाई करना चाहिए. इसके लिए घरेलू उपायों की भी मदद ली जा सकती है. सरसों तेल को गर्म कर मसाज करना, हनी और एलोवेरा, कोकोनट ऑयल से मसाज इसमें फायदेमंद साबित हो सकता है.
हाथों को सॉफ्ट और ब्यूटीफुल बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ठंड के मौसम में हाथों को बार-बार पानी में डालने से बचें, दिन में दो या तीन बार अच्छी तरह से माइश्चराइजर अप्लाई करें. रेगुलर मैनीक्योर करवाने से भी हाथों की खूबसूरती बनाए रखने में मदद मिलती है. ज्यादा ठंड होने पर हैंड ग्लव्स का यूज करना चाहिए. इन बातों का ध्यान रखने से और ऊपर बताए गए टिप्स आजमाने से ठंड के मौसम में भी आपके हाथ रहेंगे सॉफ्ट और नजर आएंगे खूबसूरत.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.