क‍िस व‍िटाम‍िन की कमी से चेहरे पर आती हैं झुर्रियां? झुर्रियां खत्म करने के लिए क्या खाएं? जान‍िए यहां पर

झुर्रियों के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय क्या है? चेहरा जवा द‍िखने लगे. इसके ल‍िए आप रोजाना अपने खाने में ये चीजें जरूर शाम‍िल करें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
चेहरे की त्वचा को तुरंत टाइट कैसे करें?
freepik

Diet To Avoid Wrinkles On Skin: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियों का आना एक नेचुरल प्रक्रिया है. लेकिन आजकल की तेज लाइफस्टाइल, तनाव, नींद की कमी और गलत खानपान के कारण झुर्रियां (Jhuriyon Se Bachne Ke Gharelu Nuskhe) आने की प्रोसेस अब तयशुदा समय से पहले ही शुरू हो जाती है. बहुत से लोग 30 की उम्र के आसपास ही चेहरे पर झुर्रियां, स्किन का ढीला होना और रंगत में कमी महसूस करने लगते हैं. ऐसे में सिर्फ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहना काफी नहीं होता. असली खूबसूरती तो अंदर से आती है. मतलब ये कि आपके खानपान (Food For Skin Tightening) और लाइफस्टाइल का असर ही आपकी स्किन पर पड़ता है. तो चलिए जानते हैं कि चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए.

छोटे बच्चों को जल्दी और सुंदर लिखना सिखाने के लिए ये वाली पेंसिल का करें इस्तेमाल, हैंडराइटिंग कोच ने बताई सच्चाई

चेहरे की झुर्रियों को रोकने की टिप्स (Tips To Prevent Wrinkles)

चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए?

स्किन की उम्र को रोकने के लिए सबसे जरूरी हैं एंटीऑक्सीडेंट्स, जो फ्री-रेडिकल्स से लड़कर स्किन को सेलुलर स्तर पर ही प्रोटेक्ट करना शुरू कर देते हैं.
• Vitamin C से भरपूर फल जैसे आंवला, संतरा, नींबू, कीवी और अमरूद शरीर में कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाते हैं. जिससे स्किन की कसावट बनी रहती है.
• Vitamin E युक्त चीजें जैसे बादाम, सूरजमुखी के बीज, मूंगफली और हरी पत्तेदार सब्जियां त्वचा को पोषण देकर झुर्रियां कम करती हैं.
• गाजर, टमाटर, ब्रोकली और पालक जैसे रंग बिरंगे फल सब्जियों में बीटा कैरोटीन होता है. जो स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है.
• ग्रीन टी, हल्दी और अदरक में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व स्किन इन्फ्लेमेशन कम करते हैं और चेहरे को साफ और रिफ्रेशिंग बनाए रखते हैं.

चेहरे की कसावट और चमक के लिए क्या खाएं?

त्वचा की कसावट के लिए प्रोटीन और हेल्दी फैट्स बेहद जरूरी हैं.

• पनीर, अंडा, दूध, दालें और सोया जैसे प्रोटीन स्रोत स्किन को मजबूत करते हैं और कोलेजन लेवल बनाए रखते हैं.
• ओमेगा-3 फैटी एसिड (जो मछली, अलसी के बीज, अखरोट में पाया जाता है) त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और ड्राइनेस से बचाता है.
• जैतून का तेल, एवोकाडो, और नारियल तेल से त्वचा को अंदर से पोषण मिलता है और ये स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं.

सुंदर दिखने के लिए डेली रूटीन और लाइफस्टाइल टिप्स

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

                                                                                                                         प्रस्तुति: गरिमा चौधरी

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Polls 2025: PK, Owaisi, Chirag... बिहार के X फैक्टर वाले नेताओं का नतीजा? |Syed Suhail