2 घंटे में शादी करनी है अटेंड तो शीट मास्क के ऊपर लगा लें यह एक चीज, स्किन डॉक्टर ने कहा चेहरे पर आ जाएगा इंस्टेंट ग्लो

Instant Glow At Home: इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए क्या करें यह बता रही हैं डर्मेटोलॉजिस्ट. स्किन डॉक्टर के बताए इस हैक को आजमाकर आप भी चेहरे पर तुरंत ग्लो पा सकती हैं. खासतौर से शादी में जाने से पहले त्वचा चमकानी हो तो इस नुस्खे को आजमाकर देखें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
How Can I Get Glow In 1 Hour: क्या शीट मास्क त्वचा को चमका सकता है, जानिए यहां.

Instant Glow Face Mask: कभी किसी शादी में जाना हो या फिर फंक्शन अटेंड करना हो, अगर त्वचा निखरी हुई नहीं दिखती तो मेकअप भी त्वचा पर सेट नहीं होता है और खूबसूरत नजर नहीं आता है. ऐसे में अगर आप भी इंस्टेंट ग्लो (Instant Glow) चाहती हैं तो डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गीतिका श्रीवास्तव की बताई इस ट्रिक को आजमाकर देख सकती हैं. गीतिका ने बताया कि किस तरह चेहरे पर शीट मास्क (Sheet Mask) को लगाया जाए जिससे चेहरे पर निखार और चमक नजर आने लगती है. इंस्टेंट ग्लो के लिए यह हैक आपको आजमाकर जरूर देखना चाहिए.

भुनी हल्दी का फेस पैक हो रहा है वायरल, क्या आपने ट्राई किया यह घरेलू नुस्खा, चेहरा निखार देता है Turmeric Face Pack

इंस्टेंट ग्लो कैसे पाएं | How To Get Instant Glow

इंस्टेंग ग्लो पाने के लिए शीट मास्क से जुड़े इस हैक को आजमाया जा सकता है. डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया कि चेहरे पर कोई भी आम शीट मास्क लगा लें. आप सस्ता शीट मास्क भी लगा सकती हैं. अब शीटमास्क हटाने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें. आपका चेहरे इंस्टेंटली ग्लो करने लगेगा.

शीटमास्क चेहरे पर कितनी देर लगाकर रखें

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि शीट मास्क लगाकर चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए ही रखें. इतनी देर में शीट मास्क स्किन को हाइड्रेट करता है और चेहरे पर निखार लाता है. लेकिन, इससे ज्यादा देर तक शीट मास्क लगाकर नहीं रखना चाहिए वरना शीट मास्क स्किन के मॉइश्चर को ही सोखने लगता है.

क्या शीट मास्क त्वचा को चमका सकता है?

शीट मास्क में हाइड्रेटिंग सीरम होते हैं जिनमें विटामिन, पेपटाइड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं. इन शीट मास्क को लगाने पर त्वचा का मॉइश्चर लेवल बढ़ जाते हैं, टेक्सचर बेहतर होता है और नेचुरल डुई लुक (Natural Dewy Look) आता है.

Advertisement
कौनसा शीट मास्क खरीदें

डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया कि आपको स्किन निखारने के लिए किसी महंगे शीट मास्क को खरीदने की जरूरत नहीं है बल्कि आप किसी भी ब्रांड का 50 से 100 रुपए में मिलने वाला शीट मास्क चेहरे पर लगा सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabar FULL Episode: बारिश ने कैसे तोडा 24 साल का रिकॉर्ड? | Delhi Rain | Weather News
Topics mentioned in this article