सुबह उठकर सबसे पहले चाय पीनी चाहिए या फिर नींबू पानी, डॉक्टर ने बताया किस ड्रिंक को पीकर करनी चाहिए दिन की शुरुआत 

Best Morning Drink: सुबह की शुरुआत अगर सही ड्रिंक्स से ना की जाए तो सेहत को नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में डॉक्टर से जानिए सुबह के समय क्या पीना फायदेमंद है और क्या नहीं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tea Or Lemon Water In Morning: जानिए किस ड्रिंक से करनी चाहिए सुबह की शुरुआत.

Healthy Drinks: खानपान सेहत को प्रभावित करता है इसमें कोई दोराय नहीं है और इसीलिए क्या खाया या पिया जा रहा है इसपर खास ध्यान देना जरूरी होता है. अगर सुबह की शुरुआत सही चीजों से ना की जाए तो सेहत खराब भी हो सकती है. वहीं, अगर सुबह सही ड्रिंक पी जाए तो सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. अक्सर ही लोग चाय (Tea) पीकर सुबह की शुरुआत करते हैं तो कोई नींबू पानी (Lemon Water), जिंजर टी या फिर ग्रीन टी पीते हैं. लेकिन, इनमें से कौनसी ड्रिंक सेहत के लिए सही नहीं है और किस ड्रिंक से मिलता है क्या फायदा यह बता रहे हैं डॉ. रोहित माधव साने. चलिए डॉक्टर से ही जानते हैं सुबह की शुरूआत किस ड्रिंक से करें. 

International Tea Day 2025: वजन कम करना है तो दूध वाली नहीं बल्कि पीजिए ये 5 तरह की चाय, स्वाद भी आएगा और सेहत भी रहेगी अच्छी

किस ड्रिंक को पीकर करें सुबह की शुरुआत 

चाय 

डॉक्टर का कहना है कि अगर आप अपनी सुबह चाय (Chai) पीकर शुरु करते हैं यानी सबसे पहले चाय पीते हैं तो इससे एसिड लेवल्स बढ़ जाते हैं. खाली पेट चाय पीने पर गट लाइन डैमेज हो सकती है. चाय दिनभर एंग्जाइटी की भी वजह बन सकती है. 

Advertisement
नींबू पानी 

बहुत से लोग सुबह उठकर सबसे पहले नींबू पानी पीते हैं. नींबू पानी (Lemon Water) पाचन तंत्र को किकस्टार्ट करता है. यह लिवर को सपोर्ट भी करता है. डॉक्टर बताते हैं कि नींबू पानी विटामिन सी से भरपूर होता है. इसे सुबह सबसे पहले पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. 

Advertisement
ग्रीन टी 

बहुत से लोग सुबह सबसे पहले ग्रीन टी पीते हैं. ग्रीन टी ब्लोटिंग को कम करती है. यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होती है. ग्रीन टी को सुबह के अलावा अक्सर ही शाम के समय भी पिया जाता है. 

Advertisement
नारियल पानी 

नारियल पानी (Coconut Water) पौटेशियम से भरा हुआ होता है. इसे सुबह के समय लिया जाए तो यह हाइड्रेशन को मेंटेन करता है. नारियल पानी सुबह के समय पीने पर बीपी भी कंट्रोल में रहता है. गर्मियों के मौसम में शरीर में कूलिंग बनाए रखने के लिए कूलिंग गुणों से भरपूर नारियल पानी को पिया जा सकता है.

Advertisement
अदरक का पानी 

सुबह जिंजर वॉटर या अदरक का पानी पिया जाए तो यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और शरीर की ओवरऑल इम्यूनिटी को स्ट्रोंग रखता है. ऐसे में सुबह अदरक का पानी पिया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद Punjab में क्या-क्या हरकतें कर रहा था PAK? | Manogya Loiwal | EXCLUSIVE