Travel: ट्रैवल एंड लीजर मैगजीन के 2025 सर्वे में विश्व के कुछ देशों को अलग-अलग कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए गए हैं. बेस्ट होटल एंड स्पा, स्लैंड्स एंड नैशनल पार्क्स, सफारी एंड टूर ऑपरेटर्स और ट्रांसपोर्टेशन वगैरह कैटेगरीज में विजेता घोषित किए गए हैं. इन्हीं में से एक कैटेगरी थी सिटीज (Cities) जिनमें विश्व के बेस्ट 25 शहरों को चुना गया था. इसी लिस्ट में भारत की एक सिटी को 5वां स्थान मिला है. यह वो शहर है जिसे पिंक सिटी (Pink City) कहा जाता है. अब तो आप पहचान ही गए होंगे. राजस्थान के जयपुर (Jaipur) शहर को ट्रैवल एंड लीजर सर्वे 2025 में पांचवीं बेस्ट सिटी का खिताब दिया गया है.
विश्व के बेस्ट 25 शहर | Best 25 Cities In The World
ट्रैवल एंड लीजर सर्वे 2025 की टॉप 25 सिटीज की लिस्ट में विश्व के अलग-अलग शहरों को उनकी संस्कृति, खूबसूरती, शॉपिंग, एट्रैक्शंस, होटल्स और वर्ल्ड क्लास वाइब्स के आधार पर चुना गया है. इस लिस्ट में जयपुर के अलावा भारत के 2 और शहर शामिल हैं.
- सैन मिगुएल डी अलेंदे, मेक्सिको
- चियांग माई, थाईलैंड
- टोक्यो, जापान
- बैंकॉकस थाइलैंड
- जयपुर, भारत
- होई एन, वियतनाम
- मेक्सिको सिटी, मेक्सिको
- क्योटो, जापान
- उबुद, बाली
- कुस्को पेरू
- फ्लोरेंस, इटली
- सेविल, स्पेन
- ग्रेनाडा, स्पेन
- इस्तांबुल, तुर्की
- सिएम रीप, कंबोडिया
- मुंबई, भारत
- केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका
- रोम, इटली
- सांता फ़े, न्यू मेक्सिको
- आगरा, भारत
- ओक्साका, मेक्सिको
- मेंडोज़ा, अर्जेंटीना
- सिएना, इटली
- पोर्टो, पुर्तगाल
- मेरिडा, मेक्सिको
राजस्थान के जयपुर शहर को पांचवीं बेस्ट सिटी होने का खिताब इसके खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेशंस (Travel Destinations), एक से बढ़कर एक होटलों, वर्ल्ड क्लास शॉपिंग और वाइब्रेंट कल्चर को देखते हुए दिया गया है. जयपुर सिटी को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल भी घोषित किया गया है. पिंक सिटी या गुलाबी शहर जयपुर की अनूठी स्थापत्य कला और एतिहासिक महत्व इसे अन्य शहरों से अलग बनाते हैं.
जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर हवा महल, अंबर पैलेस, सिटी पैलेस, शीश महल, जंतर मंतर, जल महल, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, एल्बर्ट हॉल म्यूजियम, पत्रिका गेट और वर्ल्ड ट्रेड पार्क वगैरह की सैर कर सकते हैं. शॉपिंग के लिए बापू बाजार जाया जा सकता है. यहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत हैंडक्राफ्टेड कपड़े, चुड़ियां, बैग, जूतियां और मूर्तियां वगैरह मिलते हैं.