Hill station की रोड ट्रिप करते समय क्या चीज खाना चाहिए जानिए यहां

Precaution in road trip : आज हम आपको यहां पर बताने वाले हैं कि हिल स्टेशन के लिए जब बाईरोड निकलें तो आपको अपने साथ क्या रखना चाहिए खाने के लिए. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कार्बोनेटेड या सोडा ड्रिंक्स का सेवन ना करें. इसमें शुगर की मात्रा ज्यादा होती है.

Hill station : ठंड के मौसम में लोग हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते हैं, बर्फबारी देखने के लिए. जिन लोगों के पास अपना वेहिकल होता है वो बाईरोड ही ट्रैवल करना पसंद करते हैं. लेकिन पहाड़ी रास्ते इतने घुमावदार होते हैं कि कुछ लोगों को चक्कर और उल्टियां आनी शुरू हो जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि हिल स्टेशन (Precaution in Road trip ) के लिए जब बाईरोड निकलें तो आपको क्या चीज नहीं खानी चाहिए. 

हिल स्टेशन रोड ट्रिप में क्या नहीं खाएं | What not to eat in hill station road trip

1- हिल स्टेशन की यात्रा करते समय आपको ऑयली फूड आइटम खाने से बचना चाहिए. यह आपके हाजमे को खराब कर सकता है. इन फूड्स में कार्बोहाइड्रेट और वसा अधिक होता है, जो पेट की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. इससे डाइजेस्टिव सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है.

2- वहीं, हिल स्टेशन रोड ट्रिप में आपको बटर चिकन, मटन, चिकन टिक्का का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपके लिए रोड ट्रिप मुश्किल हो सकती है. असल में मांस मछली को पचने में समय लगता है.

3- इसके अलावा आप डेयरी प्रोडक्ट के सेवन से खुद को बचाएं. दूध, पनीर, आइसक्रीम का भी सेवन ना करें. यह मोशन सिकनेस को बढ़ाता है. आप बस से यात्रा कर रहे हैं तो फिर दूध वाली चीजों का सेवन ना करें. इन फूड आइटम से परहेज करना ही ठीक होगा.

4- कार्बोनेटेड या सोडा ड्रिंक्स का सेवन ना करें. इसमें शुगर की मात्रा ज्यादा होती है. इससे पेट में जलन हो सकती है. सोडा वाले ड्रिंक्स से दूरी बनाकर चलनी चाहिए. खुद को यात्रा में हाइड्रेट रखिए. पानी का सेवन करते रहिए.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!
Topics mentioned in this article