Memory booster food : अपनी याददाश्त को करना है मजबूत तो आज से डाइट में शामिल कर लीजिए ये फूड

Super food : आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसे फूड को शामिल कर लाना चाहिए जिससे आपकी मेमोरी बूस्ट हो, तो आज हम लेख में आपको उन्हीं सूपरफूड के बारे में बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Beej ke fayde : कद्दू और अलसी के बीज तेज दिमाग के लिए अच्छा होता है, इसमें जिंक, मैग्नीशियम, विटामिन बी पाया जाता है

Memory booster food: उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें से एक है याददाश्त का कमजोर पड़ना, लेकिन जब ये कम उम्र में हो तो फिर ये सामान्य नहीं होता. इसका अर्थ ये होता है कि, आप अपने खान पान में लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे मेमोरी कमजोर हो सकती है. ऐसे में आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसे फूड को शामिल करना चाहिए, जिससे आपकी मेमोरी बूस्ट हो. आज हम आपको इस लेख में उन्हीं सूपरफूड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी याददाश्त को मजबूत करेंगे.


मेमोरी बूस्टर फूड क्या हैं

कद्दू और अलसी के बीज तेज दिमाग के लिए बहुत अच्छा होता है, इसमें जिंक, मैग्नीशियम, विटामिन बी पाया जाता है जिससे मेमोरी बूस्ट होती है. ब्रोकली में ओमेगा 3 फैटी एसिड, फ्लेवोनोइड, विटामिन ई, आयरन और कॉपर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिसे खाने से भी याददाश्त तेज होती है.

अखरोट खाने से भी आपका दिमाग तेज होता है. यह बहुत ही न्यूट्रिशियस होता है. इसे दिमाग के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. वहीं, टमाटर खाने से भी दिमाग तेज होता है. इसमें लाइकोपीन पाया जाता है जो दिमाग की सेल्स को मजबूत बनाता है.

Advertisement

ब्लूबेरी खाने से भी दिमाग तेज होता है. इससे मेमोरी लॉस का खतरा कम होता है. यह ना सिर्फ दिमाग को बल्कि आपकी स्किन के लिए भी अच्छा माना जाता है.

Advertisement

Photo Credit: iStock

बादाम भी दिमाग के लिए अच्छा होता है. इसे दूध के साथ रोजाना लेना चाहिए. याददाश्त बढ़ाने के लिए ग्रीन टी, डार्क चॉकलेट, अनार भी लिया जा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manoj Kumar Death: सिनेमा के भारत कुमार यानी अभिनेता, निर्देशक और निर्माता Manoj Kumar नहीं रहे
Topics mentioned in this article