खाली पेट किन ड्राई फ्रूट्स को खाना है अच्छा और किन्हें नहीं जानें यहां, सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे ये टिप्स

Dry Fruits On Empty Stomach: सूखे मेवे यूं तो सेहत के लिए अच्छे होते ही हैं, लेकिन कुछ मेवों को खाली पेट खाने पर स्वास्थ्य कई गुना बेहतर हो सकता है और अलग-अलग फायदे भी मिलते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dry Fruits Benefits: इन ड्राई फ्रूट्स को खाली पेट खाने पर मिलते हैं फायदे. 

Healthy Food: सेहत को दुरुस्त रखने के लिए यूं तो आमतौर पर ड्राई फ्रूट्स खाए ही जाते हैं, लेकिन, कुछ ड्राई फ्रूट्स यानी सूखे मेवों को खाली पेट खाना शरीर के लिए बेहद अच्छा होता है. ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) एक या दो नहीं बल्कि कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. किसी में विटामिन तो किसी सूखे मेवे में प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है. लेकिन, यह पता होना जरूरी है कि किन मेवों को खाली पेट खाया जाए और किन मेवों को नहीं. साथ ही, आइए जानें सूखे मेवों को खाली पेट खाने पर शरीर को क्या फायदे मिलते हैं.  


खाली पेट खाए जाने वाले ड्राई फ्रूट्स | Dry Fruits To Eat On Empty Stomach 

कुछ ड्राई फ्रूट्स आप सुबह के समय भिगो कर खा सकते हैं और कुछ को बिना भिगोय भी खाया जा सकता है. कुछ ड्राई फ्रूट्स गुड फैट और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर होते हैं, वहीं कुछ ड्राई फ्रूट्स को खाने पर वजन घटाने (Weight Loss) या वजन बढ़ाने में भी मदद मिलती है. 

खजूर 

डाइजेस्टिव फाइबर की भरपूर मात्रा के चलते सुबह खाली पेट खजूर खाए जाने पर लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास होता है. अगर आप वजन घटाने के बारे में सोच रहे हैं तो खजूर आपके लिए एक अच्छा मॉर्निंग स्नैक साबित होगा. 

Advertisement

किशमिश 

किशमिश (Raisins) को खाली पेट खाने पर शरीर को अच्छीखासी मात्रा में आयरन मिलता है. इससे पाचन में मदद मिलती है और एसिडिटी, पेट दर्द, कब्ज और अपच की दिक्कत भी नहीं होती. आप किशमिश को भिगो कर भी खा सकते हैं. 

Advertisement

बादाम 

इस सूखे मेवे को ज्यादातर भिगो कर खाया जाता है. भीगे हुए बादाम (Soaked Almonds) को खाली पेट खाने पर दिमागी सेहत अच्छी होती है. यह फाइबर, कैल्शियम, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्त्रोत है और साथ ही इसमें विटामिन ई भी पर्याप्त मात्रा में होता है. आयुर्वेद में भी बादाम के रोजाना सेवन की सलाह दी जाती है. 

Advertisement


अब सवाल उठता है कि किन ड्राई फ्रूट्स को खाली पेट ना खाया जाए. असल में ऐसा कोई ड्राई फ्रूट नहीं है जिसे खाली पेट नहीं खाया जा सकता. आप सेहत की दृष्टि से किसी भी ड्राई फ्रूट को सुबह के समय खा सकते हैं. हां, इस बात पर जरूर ध्यान दें कि आप सीमित मात्रा में ही इन सूखे मेवों का खाली पेट सेवन करें क्योंकि इनकी तासीर गर्म होती है जिससे सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.  
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News
Topics mentioned in this article