Friendship shayari : हर किसी के जीवन में एक दोस्त जरूर होता है जिससे वह अपने दिल की हर बात शेयर करता है. उसके पास सारे राज होते हैं उसके बारे में उसे सबकुछ पता होता है. लेकिन जब वही दोस्त उससे जब दूर हो जाता है रोज मिलना संभव नहीं होता है तो याद बहुत सताती है. ऐसा अकसर शाम के समय होता है फिर आपका मन करता है बस वो मिल जाए और उससे अपने दिल की सारी बातें बता दूं. आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी शायरी (shayari for friend) बताएंगे जिसे भेजकर आप अपनी दोस्ती को और गहरी कर लेंगे.
दोस्त के भेजें ये मीनिंगफुल शायरी
1- तुम तकल्लुफ़ को भी इख़्लास समझते हो 'फ़राज़'
दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला
- अहमद फ़राज़
2- वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का
जो पिछली रात से याद आ रहा है
-नासिर काज़मी
3- दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से
- हफ़ीज़ होशियारपुरी
4- तेरे आने की उम्मीद और भी तड़पाती है
मेरी खिड़की पे जब शाम उतर आती है
5- तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगा
मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा ना लगे
– क़ैसर उल ज़ाफ़री
6-शाम से आंख में नमी सी है
आज फिर आपकी कमी सी है
– गुलज़ार
7- यूँ लगे दोस्त तिरा मुझ से ख़फ़ा हो जाना
जिस तरह फूल से ख़ुशबू का जुदा हो जाना
- क़तील शिफ़ाई
8-न उदास हो न मलाल कर किसी बात का न ख़याल कर
कई साल ब'अद मिले हैं हम तेरे नाम आज की शाम है
-बशीर बद्र
9-बस एक शाम का हर शाम इंतज़ार रहा
मगर वो शाम किसी शाम भी नहीं आयी
– अजमल सिराज
10- पुराने यार भी आपस में अब नहीं मिलते
न जाने कौन कहाँ दिल लगा के बैठ गया
-फ़ाज़िल जमीली
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.