नमक ज्यादा होने से सब्जी हो गई है कड़वी, टेंशन ना लें इस ट्रिक से मिनटों में फिर से खाना हो जाएगा जायकेदार

Cooking Hacks Food: घर में मेहमान हों और आपसे सब्जी में नमक ज्यादा पड़ गया हो तो क्या करेंगी, कुछ नहीं बस यहां दी गई आसान ट्रिक्स अपनाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Tips: नींबू से ज्यादा नमक को बैलेंस किया जा सकता है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आटे की लोई से नमक को करें कम.
  • भुना बेसन भी है ऑप्शन
  • ब्रेड का टुकड़ा भी ज्यादा नमक को करता है कम.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Kitchen hacks: बिना नमक के स्वादिष्ट भोजन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि भोजन का स्वाद बढ़ाने वाला नमक खाने (excess salt) को बेस्वाद भी कर देता है. ऐसा अकसर तब होता है जब घर पर मेहमान आए हों और आपने कोई बढ़िया सी डिश बनाई है लेकिन, उसमें नमक ज्यादा हो गया है. ऐसे में आप परेशान होने लगती हैं क्योंकि, बात इज्जत की होती है. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, यहां कुछ किचन हैक्स (Kitchen hacks) बताए गए हैं जिनकी मदद से आप ज्यादा नमक को कम कर सकती हैं.

ये हैं आसान किचन हैक्स | Easy kitchen hacks 

नींबू

नींबू है बेस्ट किचन हैक ज्यादा नमक को बैलेंस करने के लिए. जब कभी सब्जी या दाल में नमक ज्यादा हो जाए तो उसमें नींबू का रस निचोड़ दें. नमक बराबर हो जाएगा. 

गुदा हुआ आटा 

गुदा हुआ आटा भी नमक को बराबर करने में बहुत मददगार है. बस आपको आटे की लोई को सब्जी में डाल दें फिर देखिए कैसे वह नमक को ऑब्जर्व कर लेगा, फिर परोसते समय लोई को निकाल दें. 

दही 

दही भी नमक से बिगड़े हुए स्वाद को सही करने में बहुत मददगार होती है. बस आपको इसको सब्जी में मिला देना है दो चम्मच. इसका खट्टापन ज्यादा मिर्च और नमक दोनों को बैलेंस करने में सहायक है.

उबले आलू 

उबले हुआ आलू भी नमक को बराबर करने में बहुत काम आते हैं. बस आपको इसे सब्जी में डालकर छोड़ देना है कुछ देर के लिए और सर्व करने से पहले निकाल देना है. यह नमक की ज्यादा मात्रा को ऑब्जर्व कर लेगा. 

ब्रेड का टुकड़ा 

सब्जी में अगर नमक ज्यादा हो जाए तो उसमें ब्रेड का टुकड़ा भी डाल सकती हैं. इससे भी नमक बैलेंस करने में आसानी होगी. 

Advertisement
भुना बेसन 

जब सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तो उसमें भुना हुआ बेसन मिला दें, इससे भी नमक बैलेंस हो जाता है. इसको आप सूखी और ग्रेवी दोनों सब्जी में आजमा सकती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

आलिया भट्ट शूटिंग के दौरान आईं नजर, प्रशंसकों के साथ मुस्‍कुराते हुए खिंचवाई फोटो

Featured Video Of The Day
Uttarakhand, Himachal और Jammu Kashmir में बादल फटने की घटनाएं क्यों बार-बार हो रही है?
Topics mentioned in this article