कोई भी चीज उठाकर मुंह में डाल लेता है बच्चा? एक्सपर्ट की इस ट्रिक से तुरंत निकाल देगा बाहर

Parenting Hacks: बच्चे अक्सर चीजों को मुंह में डाल लेते हैं. हालांकि, कभी-कभी यह आदत चिंता का कारण बन सकती है, खासकर जब बच्चा कोई छोटा या नुकीला सामान मुंह में डाल ले. ऐसी स्थिति में, माता-पिता को घबराने की बजाय सही कदम उठाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चा मुंह में कुछ फंसा ले तो क्या करें?

Parenting Tips: छोटे बच्चों की आदत होती है कि वे हर नई चीज को उठाकर मुंह में डाल लेते हैं. बच्चे एक्साइटमेंट में आकर अक्सर ऐसा कर जाते हैं. हालांकि, कभी-कभी उनकी यह आदत चिंता का कारण बन सकती है, खासकर जब वे छोटी-छोटी चीजें जैसे सिक्का, बटन, या खिलौने का कोई हिस्सा मुंह में डाल लेते हैं. ऐसे में अगर तुरंत सही कदम नहीं उठाया जाए, तो वह चीज मासूम के गले में फंस भी सकती है या निगलने का खतरा हो सकता है. अब, अगर आपका बच्चा भी अक्सर ऐसा करता है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इस कंडीशन में क्या करना चाहिए.

डॉक्टर ने बताया High Blood Pressure के मरीजों को जरूर खानी चाहिए ये 5 चीजें, कंट्रोल रहने लगेगा BP

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर सर्टिफाइड चाइल्ड न्यूट्रिशनिस्ट चारु पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं, अगर बच्चे के मुंह में कोई चीज हो, तो ऐसी स्थिति में माता-पिता को घबराने की बजाय सही कदम उठाना चाहिए. इसके लिए आप एक खास ट्रिक आजमा सकते हैं.

Advertisement
क्या है ये ट्रिक?

चारु पंचोली बताती हैं, जब बच्चा मुंह में कोई सामान डाल ले, तो उसके पास धीरे से जाएं और फिर उसकी नाक को हल्का से दबा लें. नाक बंद होते ही बच्चा अपना मुंह खोल देगा, तब दूसरे हाथ से आराम से वो चीज मासूम के मुंह से बाहर निकाल दें.

Advertisement
यहां देखें वीडियो-

Advertisement

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है. ये ट्रिक बच्चों का ख्याल रखने के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है. हालांकि, इसके साथ ही न्यूट्रिशनिस्ट कुछ सावधानी बरतने की भी सलाह देती हैं.

Advertisement
इन बातों का जरूर रखें ध्यान

वीडियो को कैप्शन देते हुए न्यूट्रिशनिस्ट लिखती हैं, यह हैक केवल तभी इस्तेमाल करें जब वस्तु पूरी तरह मुंह में दिख रही हो और गले के पास न पहुंची हो. अगर वस्तु गले के पास चली गई है, तो यह हैक उल्टा नुकसान कर सकता है. ऐसी स्थिति में बच्चा वस्तु को सांस के साथ अंदर खींच सकता है, जिससे खतरा बढ़ सकता है.

अगर वस्तु गले के पास हो तो क्या करें?
  • चाइल्ड न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं, इस कंडीशन में सबसे जरूरी है कि आप शांत रहें. बच्चा पहले से ही असहज होता है, आपकी घबराहट उसे और परेशान कर सकती है. उससे धीरे और प्यार से बात करें.
  • बच्चों को थूकना सिखाएं. खुद करके दिखाएं कि कैसे थूकना है. कई बार बच्चे आपको देखकर नकल करते हैं और थूकने की कोशिश करते हैं, जिससे वस्तु बाहर आ सकती है.
  • अगर वस्तु मुंह के किनारे दिख रही हो, तो अपनी उंगली गाल के अंदर से धीरे-धीरे पीछे ले जाएं और हुक की तरह मोड़कर वस्तु को बाहर की ओर निकालें. ध्यान रखें कभी भी उंगली को सीधे गले की ओर न ले जाएं, इससे वस्तु और अंदर जा सकती है.

इस तरह आप मासूम की सेहत का ख्याल रख सकते हैं और सही समय पर सही तरीका अपनाकर आप किसी भी बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mumbai News: कैसे 11वीं में Fail करने वाले छात्र का परिश्रम उसे IIT Roorkee तक ले गया?
Topics mentioned in this article