बच्चे पर गरम चाय या पानी गिर जाए तो कभी न करें ये 4 गलतियां, बच्चों के डॉक्टर ने बताया तुरंत क्या करना है सबसे सही

Baby skin burn treatment: अगर अचानक बच्चे के ऊपर गरम चीज गिर जाए और स्किन जल जाए, तो पैनिक करने की बजाय सही फर्स्ट एड देना बेहद जरूरी होता है. आइए बच्चों के डॉक्टर से जानते हैं कि इस तरह की कंडीशन में क्या करना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बच्चा जल जाए तो सबसे पहले क्या करें?

Baby skin burn treatment: छोटे बच्चों के साथ बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है. हर माता-पिता अपने बच्चे का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. हालांकि, कभी-कभी थोड़ा ध्यान भटकने पर बच्चे हादसे का शिकार हो जाते हैं. इनमें दूध या पानी से जलने वाली कंडीशन सबसे आम है. लाख ध्यान देने पर भी कभी-कभी बच्चे गर्म पानी, दूध या चाय आदि से जल जाते हैं या उनपर कोई गर्म चीज गिर जाती है. ऐसे में मां-बाप समझ नहीं पाते हैं कि इस कंडीशन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं. अगर अचानक बच्चे के ऊपर गरम चीज गिर जाए और स्किन जल जाए, तो पैनिक करने की बजाय सही फर्स्ट एड देना बेहद जरूरी होता है. कई बार माता-पिता घबराकर ऐसे काम कर बैठते हैं, जो जलन को और बढ़ा सकते हैं. आइए बच्चों के डॉक्टर से जानते हैं कि इस तरह की कंडीशन में क्या करना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए.

कान में कनखजूरा घुस जाए तो क्या करें? योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने बताया इस एक काम को करने पर तुरंत आ जाएगा बाहर

क्या कहते हैं डॉक्टर?

मामले को लेकर पीडियाट्रिशियन पुनीत आनंद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉक्टर बताते हैं, अगर बच्चा किसी चीज से जल गया है, तो सबसे पहले 4 चीजें करने से बचें.

Advertisement
नंबर 1- बर्फ न लगाएं 

बच्चों के डॉक्टर बतते हैं, जलने पर तुरंत बर्फ लगाना सही नहीं है. इससे स्किन को और नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि बर्फ से ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है.

Advertisement
नंबर 2- जली हुई जगह को रगड़ें नहीं 

कभी-कभी लोग स्किन साफ करने के लिए रगड़ देते हैं, लेकिन ऐसा करना जलन और दर्द को बढ़ा सकता है. इससे स्किन की ऊपरी परत और भी खराब हो जाती है.

Advertisement
नंबर 3- छाले फोड़े नहीं

अगर जलन के बाद छाले बन गए हैं, तो उन्हें छेड़ना नहीं चाहिए. छाले फटने से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement
नंबर 4- ये चीजें न लगाएं

इन सब अलग डॉक्टर बताते हैं, ज्यादातर लोग घरेलू नुस्खों के तहत जलन पर बटर, तेल या टूथपेस्ट लगा देते हैं, लेकिन इससे इन्फेक्शन हो सकता है. ये चीजें स्किन को और नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए बच्चे की स्किन पर ये लगाने से बचें.

फिर क्या करें?

ठंडे पानी से जलन को ठंडा करें 

डॉक्टर आनंद जली हुई जगह पर तुरंत 5-10 मिनट तक साफ और ठंडा (बर्फ नहीं) पानी डालने की सलाह देते हैं. इससे जलन कम होती है और स्किन की गहराई तक नुकसान नहीं पहुंचता है.

जली हुई जगह को ढकें 

एक साफ और बिना चिपकने वाली पट्टी या कपड़े से जली हुई जगह को ढकें. इससे धूल-मिट्टी और इन्फेक्शन से बचाव होगा.

कपड़े और गहने हटाएं 

अगर जलन के पास कपड़े या गहने हैं, तो धीरे-धीरे उन्हें निकाल दें ताकि स्किन पर दबाव न पड़े और सूजन न बढ़े.

दर्द कम करने की दवा दें 

बच्चे को दर्द से राहत देने के लिए डॉक्टर की सलाह से दवाई दी जा सकती है.

पानी पिलाएं 

इन सब से अलग डॉक्टर बताते हैं, जली हुई स्किन से शरीर का फ्लूड कम हो सकता है, इसलिए बच्चे को भरपूर पानी पिलाएं.

पीडियाट्रिशियन के मुताबिक, बच्चे के जलने पर घबराने की जगह सही कदम उठाना बहुत जरूरी है. ऊपर दिए गए सुझावों को अपनाकर आप बच्चे को तुरंत राहत दे सकते हैं और बड़े नुकसान से बचा सकते हैं. अगर जलन गंभीर है या स्किन गहरे तक जल गई है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sonakshi Sinha Exclusive: शादी के बाद पति जहीर के साथ रिश्ते पर बोली सोनाक्षी | Bollywood|NDTV India
Topics mentioned in this article