पब्लिक प्लेस पर बच्चा अपने प्राइवेट पार्ट को लगाने लगे हाथ तो क्या करें माता-पिता?

Motherhood : बच्चे अगर पब्लिक प्लेस पर अपने प्राइवेट पार्ट को हाथ लगाने लगें तो आपको उन्हें डांटने फटकारने की बजाए इन तरीकों से समझाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Child development : प्राइवेट पार्ट छूने की आदत ज्यादा बढ़ जाए तो बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह लें.

Child care : छोटे बच्चे कभी-कभी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके बारे में उन्हें पता नहीं होता है. ऐसे में मां-बाप की जिम्मेदारी होती है कि उन्हें उसके बारे में बताएं. अक्सर आपने छोटे बच्चों को पब्लिक प्लेस पर अपने प्राइवेट पार्ट (private part) को टच करते हुए देखा होगा. इस दौरान उन्हें ज्यादातर मां-बाप डांटकर या एक थप्पड़ मारक रोक देते हैं, जो एक गलत तरीका है. इससे उनके मन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. आपके इस व्यवहार से आगे चलकर बच्चा आपसे कुछ भी खुलकर नहीं कहेगा. आइए जानते हैं इस बारे में बच्चे को कैसे समझाएं.

ऐसे समझाएं बच्चों को प्राइवेट पार्ट्स के बारे में | Way to explain children about private parts

- बच्चा थोड़ा समझने लायक हो जाए तो उसे उसके शरीर के हर पार्ट के बारे में जानकारी दें जिसमें प्राइवेट पार्ट भी शामिल हैं. आपको उन्हें बताना चाहिए की लड़कियों के प्राइवेट पार्ट को वजाइना कहते हैं और लड़कों के पेनिस. कोई दब्बू और छिपाने वाला नाम उसे बिल्कुल ना सिखाएं.

-जब बच्चा आपका प्राइवेट पार्ट टच करे तो उसे डांटे फटकारे नहीं. उसके व्यवहार को गलत ना बताएं बल्कि उसे प्यार से समझाएं की सार्वजनिक स्थानों पर छूना ठीक नहीं होता है. उसे कुछ चीजों को उदाहरण देकर समझाएं जो पब्लिक प्लेस पर नहीं की जाती हैं. इससे उसे समझने में आसानी होगी.

- जब बच्चा ऐसा बहुत ज्यादा करने लग जाए तो उससे इस बारे में प्यार से पूछें की वह ऐसा क्यों कर रहा है. उसे कोई समस्या तो नहीं वहां पर या फिर उसे ऐसा करना अच्छा लगता है. बच्चों का प्राइवेट पार्ट को छूना किसी मानसिक समस्या का संकेत भी हो सकता है.

- इसके अलावा बच्चे की इस आदत को दूर करने के लिए आप उसे किसी क्रिएटिव काम में लगा सकते हैं. ताकि उसका दिमाग बिजी रहे. इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ को भी दिखा सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh-Rajasthan को 'वॉटर गिफ्ट'... दोनों राज्यों को चमकाने वाली परियोजना | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article