Child care tips : बच्चा जब स्कूल जाना शुरू करता है तो नई-नई चीजें सीखता है, नए-नए लोगों से मिलता है. यह वह समय होता है जब बच्चे की लर्निंग पावर बहुत तेज होती है, इसलिए यही वक्त होता है, जब बच्चे को हर वो अच्छी बातें आप सीखा सकती हैं जो उनके भविष्य के लिए बहुत जरूरी हैं. इस आर्टिकल में हम उन्हीं 4 बातों के बारे में बताएंगे जो आपको पहली बार स्कूल जा रहे बच्चे के लिए जरूरी हैं.
चूहों के आतंक से हैं परेशान, तो इन नुस्खों की लीजिए मदद, दुम दबाकर घर से भागेंगे बाहर
4 जरूरी बातें स्कूल जा रहे बच्चे के लिए
- पहली बार जा रहे बच्चे के लिए आप स्कूल से आने के बाद जूतों को सही जगह निकालने की आदत डलवाएं ताकि अगले दिन उसे आसानी से मिल जाए.
- बैग से टिफिन निकालने की आदत डलवाएं. ताकि आप उसे साफ करके अगले दिन के लिए उसे साफ करके रख दीजिए. टिफिन बैग में पड़ा रहेगा तो उसमें से बदबू आ सकती है. इसलिए ये भी आदत बच्चों में डालनी जरूरी है.
- इसके अलावा आप साफ-सफाई भी सिखाएं, जैसे-सुबह उठकर अपने बिस्तर को फोल्ड करना चादर लगाना. वहीं, स्कूल से आने के बाद हाथ पैर धुलना. यूनिफार्म को सही जगह टांगना. इससे बच्चा फ्रेश फील करेगा.
- वहीं, अपनी स्टडी टेबल को अच्छे से अरेंज करना. बच्चे का बैग और बाकी स्कूल की चीजें सही जगह पर रखना सिखाएं. ताकि जब वो पढ़ने के लिए बैठ तो सारी चीजें एक जगह पर आसानी से मिल जाएं.
- इसके अलावा बच्चे को जल्दी सोने और उठने की आदत डलवाएं. सुबह उसे मॉर्निंग वॉक पर भी ले जाएं, ये सारी आदतें उसे हेल्दी रखेंगी. तो आज से ही इन बातों पर आप ध्यान देना शुरू कर दीजिए.
Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद