उल्टी से बचने के लिए बस में यात्रा करते समय क्या खाना चाहिए? चल‍िए बताते हैं वह रामबाण नुस्‍खा

सफर में उल्टी रोकने के उपाय ? सफर के दौरान उल्टी और मतली एक आम समस्या है, जो पूरे ट्रिप का मजा किरकिरा कर देती है. लेकिन सही उपाय अपनाकर, कुछ बातों का ध्यान रखकर आप मोशन सिकनेस से बच सकते हैं और सफर का लुत्फ उठा सकते हैं. जानिए कारण और उपाय.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बस में उल्टी आती है तो क्या करें?

Motion Sickness: सफर में होने वाली उल्टियां अक्सर मजेदार सफर या ट्रिप का मजा किरकिरा कर देती हैं. मोशन सिकनेस की समस्या बहुत से लोगों में काफी आम है. जिन लोगों को यात्रा के दौरान बार-बार मतली या उल्टी (Motion sickness causes and prevention) होती है, उन्हें चक्कर, थकान, पेट दर्द और एसिडिटी जैसी परेशानियां (Best tips to avoid travel sickness) भी महसूस हो सकती हैं. अगर आप भी सफर का नाम सुनते ही इन समस्याओं के बारे में सोचने लगते हैं, तो चिंता मत कीजिए. इस आर्टिकल में जानिए यात्रा के दौरान उल्टी क्यों होती है, इसके कारण क्या हैं और इसे रोकने के असरदार उपाय (How to prevent motion sickness in car bus train plane) क्या हैं...

चावल की तरह क्या दाल का पानी भी स्किन के लिए होता है फायदेमंद? जान लीजिए जवाब

यात्रा करते समय उल्टी का कारण क्या है (What Causes Vomiting While Traveling)

इसका मुख्य कारण मोशन सिकनेस (Motion Sickness) है. यह तब होता है जब आंखें, कान और ब्रेन के बैलेंस सिस्टम में दिक्कतें आती हैं. आंखें एक जगह को देख रही होती हैं, लेकिन शरीर हिल रहा होता है. कान के अंदर का वेस्टिबुलर सिस्टम बॉडी की स्पीड और डायरेक्शन ब्रेन को बताता है. जब ब्रेन को ये सिग्नल्स मिलते हैं, तो मतली, चक्कर और उल्टी जैसी समस्याएं होती है.

यात्रा करते समय मुझे उल्टी क्यों होती है (Why Do I Vomit When Travel)

आपकी उम्र, संवेदनशीलता और सेहत इसमें बड़ा रोल निभाते हैं. बच्चे, प्रेगनेंट महिलाएं और पहले सफर के दौरान उल्टी जैसा महसूस कर सकते हैं. मेंटल स्ट्रेस और अनिद्रा भी मतली बढ़ा सकते हैं. तेज मोड़, अचानक ब्रेक और लंबी दूरी की यात्रा उल्टी के ट्रिगर हो सकते हैं.

चलती गाड़ी में उल्टी कैसे रोकें (How to Stop Vomiting in Moving Car)

1. सही सीट चुनें

जब आप ड्राइवर के सामने या कार या बस के बीच वाली सीट पर बैठते हैं, तो आपका दिमाग ज्यादा स्थिर रहता है. इससे शरीर को स्थिरता का सिग्नल मिलता है और उल्टी की आशंका कम हो जाती है.

2. खिड़की से बाहर देखें

सिर्फ सामने वाली सीट ही नहीं, बाहर की चीज़ों को फॉलो करना भी जरूरी है. बाहर की चलती चीज़ों को देखकर आपकी आंखें और दिमाग संतुलित रहते हैं, जिससे मतली कम होती है.

3. भारी और ऑयली खाने से बचें

सफर से पहले भारी या ऑयली खाना पेट पर दबाव डाल सकता है और उल्टी बढ़ा सकता है. इसलिए हल्का, पचने वाला ही खाना लें. इससे पेट को काफी राहत मिलती है और सफर में आनंद बना रहता है.

Advertisement

4. ताजी हवा में रहें

कार या बस में वेंटिलेशन बनाए रखें. ताजी हवा और आरामदायक बैठने की पोजिशन शरीर को रिलैक्स करती है और मोशन सिकनेस को कम करती है.

5. अदरक और पुदीना

सफर से 30 मिनट पहले अदरक या पुदीना की चाय पीना फायदेमंद होता है. यह पेट को शांत करता है और मतली को काफी हद तक रोकता है.

Advertisement

उल्टी रोकने के लिए क्या पीना चाहिए (What to Drink to Stop Vomiting)

अदरक का पानी या चाय, पुदीना का रस, लेमन-हनी पानी और हल्का नमक पानी पेट को आराम देते हैं. चाय, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और ज्यादा कैफीन से बचें. अगर जरूरी हो, डॉक्टर की सलाह से मोशन सिकनेस की दवा भी ले सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Bhopal News: DSP का रिश्तेदार...पिटाई से मौत! 'मर्डर' के लिए पुलिसवाले ज़िम्मेदार! | Madhya Pradesh
Topics mentioned in this article