Why was my period only 2 days this month : महिलाओं के पीरियड्स के दौरान कई परेशानियां होती हैं. ब्लीडिंग के साथ क्रैम्प होते हैं जो कई बार असहनीय हो जाता है. पीरियड्स के दौरान महिलाओं को 3-5 दिन ब्लीडिंग होना नॉर्मल होता है. इसे ही नॉर्मल पीरियड्स कहते हैं. मगर कुछ महिलाओं को पीरियड्स अनियमित होते हैं. साथ ही सिर्फ 2 दिन ही ब्लीडिंग होती है. सिर्फ 2 दिन ब्लीडिंग होना सही नहीं होता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरुरी होता है. डॉक्टर से संपर्क करने से पहले इसके पीछे का कारण जान लेना जरुरी होता है. आइए आपको पीरियड्स के दौरान दो दिन ब्लीडिंग होने के पीछे क्या कारण होते हैं.
ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान
जो महिलाएं ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं उन्हें पीरियड्स के दौरान थोड़ी दिक्कत होती है. प्रेग्नेंसी के बाद जब उन्हें पीरियड्स आते हैं तो कई बार वो हल्के स्पॉर्ट्स होते हैं. उसके बाद कई बार पीरियड्स लेट भी आते हैं.
तनाव या डिप्रेशन होने पर
पीरियड्स पर सबसे ज्यादा असर स्ट्रेस का पड़ता है. कई बार जब आप बहुत ज्यादा स्ट्रेस में होती हैं तो इससे पीरियड्स जल्दी आ जाते हैं. स्ट्रेस या डिप्रेशन में मेंटल हेल्थ स्टेबल नहीं होती है जिसका सबसे बुरा असर हार्मोन्स पर पड़ता है. हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से कई बार दो दिन ही ब्लीडिंग होती है. पीरियड्स की साइकल को ठीक करने के लिए स्ट्रेस और डिप्रेशन को कम करना बेहद जरुरी है.
Photo Credit: iStock
मिसकैरिज होने पर
मिसकैरिज होने पर काफी महिलाओं को बहुत ज्यादा पेट दर्द और क्रैंप्स होते है. इस दौरान बहुत ज्यादा हैवी ब्लीडिंग होती है. इस दौरान होने वाला दर्द असहनीय होता है.
बर्थ कंट्रोल पिल्स
प्रेग्नेंसी से बचने के लिए महिलाएं बर्थ कंट्रोल पिल्स खाती हैं. जिसकी वजह से जब आप इसे खाती हैं तो उसके 5-10 दिन के अंदर पीरियड्स आ जाते हैं. ये ब्लीडिंग भी सिर्फ दो दिन तक हो सकती है. साथ ही ये आपकी पीरियड साइकल हो डिस्टर्ब कर देती है. साथ ही कई बार इसकी वजह से पीरियड्स के दौरान हो रही ब्लीडिंग में ब्लड का कलर भी अलग होता है.
Photo Credit: iStock